mahakumb

कहीं हाथ पड़ा था तो कहीं सिर की हड्डियां : दूर तक बिखरे थे युवती के शरीर के टुकड़े, ऐसी हैवानियत कि हैवान की भी कांप जाए रूह

Edited By Purnima Singh,Updated: 07 Feb, 2025 02:32 PM

dead body of a girl found in bad condition in gorakhpur

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिल में एक युवती का क्षत-विक्षत शव मिला है। शव की हालत देशकर पुलिस भी सकते में है। शव की हालत देख लोग भी सिहर उठे हैं। काफी देर तक ये भी पता नहीं चल सका कि शव युवक का है या युवती का। महिला पुलिस की मदद से इस बात का पता लगाया...

गोरखपुर : उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिल में एक युवती का क्षत-विक्षत शव मिला है। शव की हालत देशकर पुलिस भी सकते में है। शव की हालत देख लोग भी सिहर उठे हैं। काफी देर तक ये भी पता नहीं चल सका कि शव युवक का है या युवती का। महिला पुलिस की मदद से इस बात का पता लगाया जा सका। महिला पुलिस ने बताया कि शव युवती का है। फिलहाल पुलिस ने शव के क्षत विक्षत हिस्से को एकत्रित कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। लेकिन किसी को नहीं समझ आ रहा था कि आखिर हत्यारे ने युवती को इतनी बुरी तरह से क्यों मारा? 

युवती के शरीर के किए कई टुकड़े 
युवती का शव गगहा स्थित गोरखपुर- वाराणसी हाईवे NH 29 पर मिला। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल पर कही हाथ पड़ा था तो कही सिर की हड्डियां। युवती के शरीर के टुकड़े भी इधर-उधर ही पड़े थे। शव के ऊपरी हिस्से को बुरी तरह से तहस-नहस कर दिया गया था। युवती के शरीर पर कई जगहों पर चोट के निशान थे। महिला पुलिस ने नीचे का हिस्सा देखकर बताया कि शव युवकी का है। पुलिस को आशंका है कि हत्या के बाद शव को रौंदा गया है।

युवती ने पहनी थी अच्छी कंपनी की जींस 
सूत्रों के मुताबिक, युवती ने अच्छी कंपनी की जींस पहनी हुई थी। जिससे ये माना जा रहा है कि युवती का किसी अच्छे परिवार से ताल्लुक हो सकता है। पुलिस इलाके के सीसीटीवी कैमरे खंगाल में जुटी हुई है। फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज के मोर्चरी में भेज दिया गया है। 

मामले पर एसपी का बयान 
इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक साउथ जितेंद्र कुमार ने बताया कि गोरखपुर-वाराणसी NH-29 हाईवे स्थित एक पुलिया के ठीक किनारे एक शव मिला है। शव का सिर और ऊपरी हिस्सा बुरी तरह कुचल दिया गया है। घटना स्थल पर खून का एक भी  निशान नहीं मिला है। ऐसे में ये कहना मुश्किल है कि युवती को उसी जगह मारा गया है। घटनास्थल को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि हत्या करके शव को यहां लाया गया है। आस-पास के क्षेत्र में लापता युवतियों के बारे में पता किया जा रहा है। सीसीटीवी कैमरे भी चेक किए जा रहे हैं। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!