यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट 2024 की प्रयोगात्मक परीक्षाओं की तारीख घोषित, जानें पूरा शेड्यूल

Edited By Pooja Gill,Updated: 18 Nov, 2023 10:45 AM

date of practical examinations

UP Board Exam: उत्तर प्रदेश बोर्ड की इंटरमीडिएट 2024 की प्रयोगात्मक परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। यह परीक्षाएं दो चरणों में आयोजित होगी। पहला चरण 25 जनवरी से 1 फरवरी 2024 तक आयोजित होगा और पहले चरण में राजधानी लखनऊ...

UP Board Exam (अश्वनी सिंह): उत्तर प्रदेश बोर्ड की इंटरमीडिएट 2024 की प्रयोगात्मक परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। यह परीक्षाएं दो चरणों में आयोजित होगी। पहला चरण 25 जनवरी से 1 फरवरी 2024 तक आयोजित होगा और पहले चरण में राजधानी लखनऊ, झांसी, चित्रकूट, फैजाबाद,आजमगढ़, देवीपाटन, आगरा, सहारनपुर, बरेली और बस्ती मंडलों में प्रयोगात्मक परीक्षाएं आयोजित की जाएगी।

PunjabKesari
फरवरी में आयोजित होगी दूसरे चरण की परीक्षा
यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट 2024 की प्रयोगात्मक परीक्षाओं का द्वितीय चरण 2 फरवरी से 9 फरवरी के बीच होगा। दूसरे चरण में अलीगढ़, मेरठ, मुरादाबाद, कानपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर,वाराणसी और गोरखपुर मंडल में प्रयोगात्मक परीक्षाएं आयोजित होगी। प्रयोगात्मक परीक्षाओं को लेकर आवश्यक जानकारी और परीक्षकों को नियुक्ति की सूचना संबंधित क्षेत्रीय कार्यालयों से दी जाएगी।

यह भी पढ़ेंः स्वामी प्रसाद मौर्या की बढ़ी मुश्किलें; बेटी संघमित्रा को एक शख्स ने बताया अपनी पत्नी, कोर्ट में पेश किए सबूत

CCTV की निगरानी में होगी परीक्षाएं
शुचितापूर्ण और पारदर्शी ढंग से प्रयोगात्मक परीक्षाएं सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी। सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग और डीवीआर प्रधानाचार्य द्वारा सुरक्षित रखा जाएगा। जरुरत पड़ने और मांगे जाने पर उसे संबंधित क्षेत्रीय कार्यालयों और यूपी बोर्ड को उपलब्ध कराना होगा।

PunjabKesari
प्रोजेक्ट कार्य के आधार पर संपादित होगी हाई स्कूल की परीक्षाएं
हाई स्कूल की प्रयोगात्मक परीक्षाएं पिछले साल की तरह विद्यालय स्तर पर आंतरिक मूल्यांकन यानी प्रोजेक्ट कार्य के आधार पर संपादित होगी। हाईस्कूल के व्यक्तिगत परीक्षार्थी अपने अग्रसारण केंद्र के प्रधानाचार्य से संपर्क कर प्रयोगात्मक परीक्षा में सम्मिलित होने की कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे। प्रयोगात्मक परीक्षा आंतरिक मूल्यांकन नैतिक खेल एवं शारीरिक शिक्षा के आधार पर होगा।

PunjabKesari

यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे प्राप्तांक  
इंटरमीडिएट की खेल एवं शारीरिक शिक्षा के प्राप्तांक विद्यालयों के प्रधानाचार्य के माध्यम से यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर ऑनलाइन अपलोड किए जाएंगे। इसके लिए 10 जनवरी 2024 से वेबसाइट www.upmsp.edu.in क्रियाशील हो जाएगी। विद्यालय स्तर पर आयोजित कराई जाने वाली कक्षा 9 एवं 11 की वार्षिक परीक्षाएं और कक्षा 10 एवं 12 की प्री बोर्ड की लिखित परीक्षाएं 13 जनवरी 2024 से 22 जनवरी 2024 के बीच प्रधानाचार्यों द्वारा आयोजित की जाएगी। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!