UP: यूपी में 2 लाख सरकारी टीचरों की भर्ती करने की तैयारी में योगी सरकार, जानिए भर्ती का शेड्यूल

Edited By Ramkesh,Updated: 21 May, 2025 01:50 PM

up yogi government preparing to recruit 2 lakh government teachers

उत्तर प्रदेश में काफी लम्बे समय से शिक्षक भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, सरकार प्रदेश में लगभग दो लाख पदों पर शिक्षकों की भर्ती करेगी।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में काफी लम्बे समय से शिक्षक भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, सरकार प्रदेश में लगभग दो लाख पदों पर शिक्षकों की भर्ती करेगी। प्राथामिक में एक लाख 81 हजार 276 शिक्षकों की भर्ती की जाएगी, इसके अलावा 12586 पदों पर माध्यमिक स्कूलों के शिक्षकों की भर्ती होगी। इनमें प्राइमरी शिक्षकों की भर्ती यूपी शिक्षा सेवा चयन आयोग की ओर से की जाएगी. जबकि माध्यमिक स्कूलों के शिक्षकों की भर्ती यूपी लोक सेवा चयन आयोग से कराने की तैयारी की है।

मिली जानकारी के मुताबिक सरकार तीन चरणों में ये भर्ती प्रकिया पूरी करेगी। हर चरण में 65 हजार से ज्यादा शिक्षकों की नियुक्ति होगी ये भर्तियां अगले साल मार्च 2026 तक पूरी कर ली जाएंगी। राज्य सरकार ने गुरुवार को दिल्ली में केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के अप्रूवर बोर्ड की बैठक में बताया कि सत्र 2025-56 में शिक्षकों की बड़ी संख्या में रिक्तियां हैं। जिनमें कक्षा 1-5 तक के 181276 पद, कक्षा 6-8 तक के 3872 और कक्षा 9-10 तक के 8714 पद खाली है।

प्राथमिक शिक्षक बनने के लिए शैक्षणिक योग्यता
प्राथमिक शिक्षक बनने के लिए, आपको एक मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक की डिग्री प्राप्त करनी होगी। इसके अलावा, आपको डी.एल.एड (Diploma in Elementary Education) या बीटीसी जैसी शिक्षक प्रशिक्षण डिग्री होनी चाहिए।

टीईटी/सीटीईटी उत्तीर्ण
 राज्य-स्तरीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) या केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) उत्तीर्ण करनी होगी। इस के बाद ही आप शिक्षक के लिए आवेदन कर सकते है।

आयु सीमा:
प्राथमिक शिक्षक के लिए आमतौर पर 21 से 40 वर्ष होती है, लेकिन कुछ मामलों में, आरक्षित श्रेणियों के लिए छूट मिलती है। 

उच्च प्राथमिक शिक्षक बनने के लिए योग्यता
संबंधित विषय में स्नातक की डिग्री (BA, BSc, B.Com ) और बीएड डिग्री होना आवश्यक है।

गौरतलब है कि साल 2018 में बड़े स्तर पर शिक्षा मित्रों को हटाया गया था जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने खाली हुई रिक्तियों को भरने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद प्रदेश में दो चरणों में 137500 शिक्षकों की भर्तियां की गई थीं। इस आदेश के तहत पहली बार में 68500 शिक्षकों की नियुक्ति की गई और दूसरे चरण में 69000 शिक्षकों की भर्ती हुई थी। उसके बाद से कोई भी बड़ी शिक्षक भर्ती प्रदेश में नहीं आई, फिलहाल सरकार ने एक बार फिर प्रदेश में बड़ी शिक्षक करने की तैयारी में जुटी है। 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!