Edited By Anil Kapoor,Updated: 24 May, 2025 08:38 AM

Mathura News: भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच मथुरा में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां गोवर्धन थाना क्षेत्र के राधा कुंड चौकी के पास एक महिला साधु के भेष में एक पंखा लेकर आई, जो खराब था। वह उसे ठीक कराने के लिए एक दुकानदार के...
Mathura News: भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच मथुरा में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां गोवर्धन थाना क्षेत्र के राधा कुंड चौकी के पास एक महिला साधु के भेष में एक पंखा लेकर आई, जो खराब था। वह उसे ठीक कराने के लिए एक दुकानदार के पास गई। जब दुकानदार ने पंखा देखा तो उस पर साफ-साफ 'Made in Pakistan' लिखा हुआ था। यह देखकर दुकानदार हैरान रह गया और उसने तुरंत उस पंखे की फोटो सोशल मीडिया पर डाल दी। फोटो वायरल होते ही इलाके में सनसनी फैल गई और पुलिस को इसकी सूचना दी गई। अब पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
महिला की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस के अनुसार, वह महिला साधु के कपड़ों में थी और पंखा ठीक कराने आई थी। अभी तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और चश्मदीदों की मदद से महिला का पता लगाने की कोशिश कर रही है। साथ ही, उस पंखे की भी जांच की जा रही है कि वह कैसे और कहां से मथुरा पहुंचा।
क्या है लोगों की चिंता?
स्थानीय लोगों का कहना है कि राधा कुंड क्षेत्र में कई संदिग्ध लोग रहते हैं, जिनमें बांग्लादेशी नागरिक भी शामिल हो सकते हैं। लोगों ने पहले भी पुलिस को इस बारे में जानकारी दी थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। अब जब पाकिस्तानी पंखा मिलने की बात सामने आई है, तो लोग प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग कर रहे हैं।
पुलिस का क्या कहना है?
एसपी (देहात) सुरेश चंद्र रावत ने बताया कि पंखा पुराना भी हो सकता है, और अभी इसकी पूरी जांच की जा रही है। अगर इसमें कोई संदिग्ध बात या खतरा सामने आता है तो कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस इस पूरे मामले को गंभीरता से ले रही है।