Edited By Imran,Updated: 22 May, 2025 12:41 PM

प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना का लाभ लेने वाले किसानों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, अब जल्द ही सरकार की तरफ से 20वीं किस्त जारी की जाएगी।
PM Kisan Yojna 20 kisht: प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना का लाभ लेने वाले किसानों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, अब जल्द ही सरकार की तरफ से 20वीं किस्त जारी की जाएगी।
वहीं, 20वीं किस्त को लेकर जिला कृषि अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया है कि केंद्र सरकार के द्वारा चलाई गई इस योजना के तहत चार-चार महीने पर किस्त जारी की जाती है। 18वीं किस्त अक्तूबर में और 19वीं किस्त फरवरी में जारी हुई। इस हिसाब से 20वीं किस्त के चार महीने का समय जून में पूरा हो रहा है। इसलिए 20वीं किस्त जून में जारी की जाएगी। अभी कोई तारीख निश्चित नहीं हुई है।
सबसे पहले ये काम करा लें
अगर आप भी इस योजना के लाभार्थी हैं तो आप जल्द ही अपने नजदीकी सीएससी सेंटर, योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in या बैंक से भी ई-केवाईसी करा लें। पीएम किसान योजना से जुड़ने के बाद आपको भू-सत्यापन भी करवाना होता है। इसमें विभाग द्वारा किसानों की जमीन का वेरिफिकेशन किया जाता है। आप आधार लिंकिंग भी करवा लें। इसमें आपको अपने बैंक की शाखा में जाना होता है। जहां पर आपके आधार कार्ड को आपके बैंक खाते से लिंक किया होता है।
उन्होंने बताया कि पात्र किसानों को सालाना 6 हजार रुपये दिए जाते हैं और इस पैसे को 2-2 हजार रुपये की तीन किस्तों में दिया जाता है।