mahakumb

'कांग्रेस के बहकावे में कभी नहीं आयेगा दलित समाज', उदित राज के विवादित बयान पर मायावती का पलटवार

Edited By Pooja Gill,Updated: 18 Feb, 2025 12:03 PM

dalit community will never come under the influence of congress

लखनऊ: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद उदित राज (Udit Raj) के विवादित बयान पर पलटवार करते हुए बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने कहा कि उनके मानवतावादी संघर्ष का हर स्तर पर तिरस्कार...

लखनऊ: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद उदित राज (Udit Raj) के विवादित बयान पर पलटवार करते हुए बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने कहा कि उनके मानवतावादी संघर्ष का हर स्तर पर तिरस्कार करने वाली कांग्रेस दलित शोषित वर्ग की विश्वसनीय नहीं हो सकती और दलित समाज कभी भी इसके बहकावे में नहीं आयेगा।

'इनकी सोच-नीतियों पर खरी व विश्वसनीय नहीं हो सकती'
मायावती ने सोमवार को एक्स पर पोस्ट किया, ''बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर के जीतेजी व उनके देहान्त के बाद भी, करोड़ों शोषित-पीड़ित दलितों/बहुजनों के लिए उनके आत्म-सम्मान एवं स्वाभिमान के मानवतावादी संघर्ष का हर स्तर पर तिरस्कार करने वाली खासकर कांग्रेस पार्टी कभी भी इनकी सोच-नीतियों पर खरी व विश्वसनीय नहीं हो सकती।''  उन्होंने कहा, ''विशुद्ध राजनीतिक व चुनावी स्वार्थ के लिए कांग्रेस 'जय बापू, जय भीम, जय मण्डल, जय संविधान' आदि के नाम पर चाहे जितने भी कार्यक्रम क्यों न कर ले, बाबा साहेब के अनुयाई इनके किसी बहकावे में आने वाले नहीं हैं। वे जागरुक व सतर्क तथा अपने पैरों पर खड़े होने के लिए संघर्षरत हैं।''

उदित राज के बयान पर पलटवार
उदित राज के बयान पर पलटवार करते हुए मायावती ने कहा, ''कुछ दलबदलू अवसरवादी व स्वार्थी दलित लोग अपने आक़ाओं को खुश करने के लिए जो अनर्गल बयानबाजी आदि करते रहते हैं उनसे भी बहुजन समाज को सावधान रहने व उन्हें गंभीरता से नहीं लेने की जरूरत है क्योंकि वे 'सामाजिक परिवर्तन व आर्थिक मुक्ति' मूवमेन्ट से अनभिज्ञ व अपरिचित हैं।''

उदित राज का बयान
गौरतलब है कि उदित राज ने सोमवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में भगवत गीता का जिक्र करते हुए कहा था कि उनके श्रीकृष्ण से आदेश मिला है कि मायावती का गला घोटने का समय आ गया है। उनके इस बयान से बसपा में खासा रोष है। बसपा नेता आकाश आनंद ने उदित राज को गिरफ्तार करने की मांग तक कर डाली है। 
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!