कांवड़ यात्रा देखने आए दो दलित युवकों को खंभे से बांधकर जमकर पीटा, दोनों बुरी तरह घायल

Edited By Pooja Gill,Updated: 27 Jul, 2025 08:55 AM

two dalit youths who had come to watch the kanwar yatra

संभल: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में उग्र भीड़ ने कांवड़ यात्रा देखने आए अनुसूचित जाति (एससी) के दो युवकों को चोर होने के संदेह में खंभे से कथित तौर पर बांधकर पीटा। पुलिस ने बताया कि घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया...

संभल: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में उग्र भीड़ ने कांवड़ यात्रा देखने आए अनुसूचित जाति (एससी) के दो युवकों को चोर होने के संदेह में खंभे से कथित तौर पर बांधकर पीटा। पुलिस ने बताया कि घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक, पीड़ित की मां की शिकायत पर पांच लोगों को नामजद और करीब एक दर्जन अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। 

चोर होने के संदेह में पकड़कर पीटा 
नखासा थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) रजनीश कुमार ने बताया कि घटना 22 जुलाई को उस समय हुई, जब नाहर ढेर गांव का रहने वाला सुंदर (20) अपने रिश्तेदार सन्नी (22) के साथ संभल में कांवड़ यात्रा देखने गया था। शिकायत में आरोप लगाया गया कि रास्ते में बढ़ई वाली बस्ती गांव में कुछ लोगों ने दोनों युवकों को चोर होने के संदेह में पकड़ लिया और खंभे से बांध कर बुरी तरह पीटा। दोनों युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

मामला दर्ज 
इस मामले में शिकायत के आधार पर पांच नामजद और करीब एक दर्जन अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धाराओं 191(2) (दंगा करना), 190 (अवैध तरीके से भीड़ जुटाना), 127(2) (गलत तरीके से बंधक बनाना), 115(2) (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 352 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान), 351(2) (आपराधिक धमकी) एवं अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति नृशंसता निवारण अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। अधिकारी ने बताया कि मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!