Edited By Harman Kaur,Updated: 28 Jul, 2023 06:29 PM

Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में 6 बदमाशों ने रात को ग्राम प्रधान के घर के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा परिवार सहम गया....
Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में 6 बदमाशों ने रात को ग्राम प्रधान के घर के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा परिवार सहम गया। बदमाशों के जाने के पीड़ित परिवार ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, घटना भोपा थाना क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर की है। जहां गुरुवार रात लगभग सवा दो बजे 6 बदमाशों ने ग्राम प्रधान के घर के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। ये सारी घटना वहां लगा एक सीसीटीवी में कैद हो गई। सीसीटीवी में 2 बाइकों पर 6 बदमाश आते दिखाई देते है। इसके बाद वह एक-एक कर ग्राम प्रधान के घर पर फायरिंग करनी शुरू कर देते है। बदमाश घर के दरवाजे और घर की पहली मंजिल पर बने कमरे पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाते हुए सीसीटीवी में नजर आ रहें है। गोलियों की आवाज से ग्राम प्रधान का पूरा परिवार सहम गया। वहीं, जब बदमाश गोलियां चलाकर वापस लौट गए तो परिवार ने बाहर निकलकर देखा और इसके बाद भोपा थाने की पुलिस को इस घटना की जानकारी देगे। बता दें कि वर्तमान में इस गांव की प्रधान कोमल हैं, जबकि इससे पहले उनके ससुर मैनपाल ग्राम प्रधान थे।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से 34 खोखे बरामद किए है। वहीं, सीसीटीवी में लगभग ढाई मिनट तक फायरिंग होने की घटना कैद हुई है। इसके साथ ही पुलिस के हाथ ये भी जानकारी लगी है कि ग्राम प्रधान के परिवार की मैनपाल गांव में किसी के साथ रंजिश चल रही है। आशंका जताई जा रही है कि उसी रंजिश के चलते उनके घर पर फायरिंग की गई है। वहीं, सीओ राम आशीष यादव का कहना है कि घटना को लेकर जांच की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।