गायत्री प्रजापति की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने अंतरिम जमानत देने की मांग ठुकराई

Edited By Ramkesh,Updated: 15 Oct, 2020 06:19 PM

court rejects demand for interim bail of gayatri prajapati

रेप के आरोपी पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। पूर्व मंत्री तीन साल से ज्यादा समय से जेल में हैं। उनके वकील ने स्वास्थ्य का हवाला देकर कोर्ट से जमानत की अर्जी लगाई थी परंतु कोर्ट ने इस मामले में राहत देने से इनकार कर...

लखनऊ: रेप के आरोपी पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति की मुस्किलें थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं। सुप्रीम काेर्ट ने जमानत देने से साफ इनकार कर दिया है। बता दें कि 
गायत्री प्रजापति के वकील ने स्वास्थ्य का हवाला देकर कोर्ट से जमानत की अर्जी लगाई थी परंतु कोर्ट ने इस मामले में राहत देने से इनकार कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने माना कि जेल में रहकर इलाज की सुविधाएँ मुहैया कराई गई है। इसको आधार मानकर सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के आदेश को भी निरस्त कर दिया है। जिससे अब उन्हे जेल में ही रहना पड़ेगा।

गौरतलब है कि चित्रकूट की एक महिला ने पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति और उनके साथियों के खिलाफ गैंगरेप और धमकाने की एफआईआर दर्ज कराई थी। मामले में सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद मार्च 2017 में गायत्री प्रजापति को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। तब से आजतक इसी मामले में गायत्री प्रजापति जेल में है।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!