CoronaVirus Update: कोरोना की चपेट में आया पूरा यूपी, मिले 991 नए मरीज...संख्या हुई 4691, 3 लोगों की मौत

Edited By Pooja Gill,Updated: 22 Apr, 2023 09:17 AM

coronavirus update the whole of up

उत्तर प्रदेश में अब सभी जिलों में कोरोना वायरस फैल गया है। हर जिले में कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे है। पूरे प्रदेश से अब एक दिन में कोरोना के 991 नए मरीज मिले है। जिससे अब राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 4691 हो गई है और तीन और लोगों की मौत...

लखनऊ (अश्वनी कुमार सिंह): उत्तर प्रदेश में अब सभी जिलों में कोरोना वायरस फैल गया है। हर जिले में कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे है। पूरे प्रदेश से अब एक दिन में कोरोना के 991 नए मरीज मिले है। जिससे अब राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 4691 हो गई है और तीन और लोगों की मौत हो गई है। सबसे ज्यादा 197 नए रोगी गौतमबुद्ध नगर में मिले हैं। गाजियाबाद में 124, लखनऊ में 107, पीलीभीत में 60, मेरठ में 58, फर्रुखाबाद में 47, गोरखपुर में 33 और कानपुर में 32 नए मरीज मिले हैं। वहीं, कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए आयुष विभाग ने भी गाइडलाइन जारी कर दी है।

PunjabKesari

बता दें कि, कोरोना वायरस ने पूरे राज्य को अपनी चपेट में ले लिया है। सिर्फ महोबा अभी तक संक्रमण मुक्त चल रहा था और शुक्रवार को वहां भी एक संक्रमित व्यक्ति मिला है। वहीं, गौतमबुद्ध नगर, पीलीभीत और चंदौली में एक-एक मौत हो गई है। दरअसल, नए रोगियों के मिलने के साथ-साथ पहले से भर्ती मरीजों के स्वस्थ होने की रफ्तार भी तेज है। बीते 24 घंटे में 772 मरीज स्वस्थ हुए हैं। अब रिकवरी रेट 98.7 प्रतिशत है। कोरोना के संक्रमण से गौतमबुद्ध नगर, पीलीभीत व चंदौली में एक-एक मरीज की मौत हुई है। अप्रैल में अभी तक कुल 21 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है। इस समय सबसे ज्यादा एक हजार सक्रिय केस लखनऊ में हैं।

यह भी पढ़ेंः हाईकोर्ट का अहम फैसलाः तलाक के उपरांत भी मुस्लिम महिला को है भरण-पोषण पाने का अधिकार

PunjabKesari

बढ़ते मामलों को देख आयुष विभाग ने जारी की गाइडलाइन
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए आयुष विभाग ने भी गाइडलाइन जारी की। आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु ने लोगों को आयुर्वेदिक दवाओं के बारे में जागरूक करने के सभी जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी और क्षेत्रीय आयुर्वेदिक अधिकारी को दिए निर्देश। आयुष मंत्री ने सभी क्षेत्रीय आयुर्वेदिक अधिकारी से हर दिन उनके जिले का डिटेल भी देने को कहा है। वहीं, उन्होंने यूनानी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि, हर दिन कितने लोगों को आयुर्वेदिक किट दी जा रही है, काढ़ा दिया जा रहा है, यह सभी जानकारियां लखनऊ मुख्यालय पर संकलित करके भेजी जाएं। साथ ही लोगों को जागरूक करने और कोविड-19 में आयुर्वेदिक औषधियां कैसे कारगर हो सकती हैं इसकी भी जानकारी देने को कहा गया है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!