Edited By Moulshree Tripathi,Updated: 30 Jul, 2021 10:10 AM

आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के यूपी मॉडल से कोरोना नियंत्रित है। वहीं अपडेट पर नजर डालें तो पिछले 24
लखनऊ: आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के यूपी मॉडल से कोरोना नियंत्रित है। वहीं अपडेट पर नजर डालें तो पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से चार और रोगियों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 22,752 तक पहुंच गई, जबकि संक्रमण के 60 नये मामले सामने आने के साथ ही प्रदेश में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 17,08,373 हो गई।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा बृहस्पतिवार को जारी बुलेटिन के अनुसार चार मौतों में से दो प्रयागराज में तथा एक-एक अमेठी और गोरखपुर में हुई हैं। वहीं, पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 60 नये मामले सामने आये हैं जबकि 44 रोगी ठीक हुए हैं। बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में अब तक 16,84,834 रोगी ठीक हो चुके हैं वहीं प्रदेश में 787 मरीज उपचाराधीन हैं।