कोरोना का खौफ: CM  योगी ने बुलाई अधिकारियों और मंत्रियों की आपात बैठक

Edited By Ajay kumar,Updated: 22 Mar, 2020 05:12 PM

corona s awe cm yogi convenes emergency meeting of officials and ministers

कोरोना खौफ को देखते हुए सीएम योगी फैसले पर फैसले ले रहे है। कोरोना प्रकोप पर जनता कर्फ्यू लगाने के बाद अब सरकार ने रविवार रात 9.30 बजे एक आपात बैठक करेंगे।

लखनऊ: कोरोना खौफ को देखते हुए सीएम योगी फैसले पर फैसले ले रहे है। कोरोना प्रकोप पर जनता कर्फ्यू लगाने के बाद अब सरकार ने रविवार रात 9.30 बजे एक आपात बैठक करेंगे। माना जा रहा है कि इस बैठक के बाद कुछ बड़े ऐलान हो सकते हैं। यूपी सीएम योगी फिलहाल गोरखपुर में हैं। शाम को राजधानी लखनऊ लौटने के बाद वे राज्य के तमाम बड़े अधिकारियों और मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। बैठक के बाद लॉकडाउन या जनता कर्फ्यू को बढ़ाने के संबंध में फैसला लिया जाएगा।

जनता कर्फ्यू समर्थन देने के लिए CM  योगी ने नागरिकों को दिया धन्यवाद 
बता दें कि रविवार को यूपी सीएम ने जनता कफ्र्यू को समर्थन देने के लिए राज्य के नागरिकों को धन्यवाद दिया था। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमें जनता कर्फ्यू के लिए आगे भी तैयार रहना चाहिए। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि वे रात में होने वाली बैठक के बाद कुछ बड़े ऐलान कर सकते हैं।

कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या न बढऩे पाए
सीएम योगी ने गोरक्षनाथ मंदिर से प्रदेश के नागरिकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या न बढऩे पाए, इसलिए हमें जनता कर्फ्यू जैसे कार्यक्रमों के लिए तैयार रहना पड़ेगा। इस बीमारी में उपचार से महत्वपूर्ण पहलू बचाव का है। कोरोना वायरस से हम जितनी सावधानी बरतेंगे, वह उतनी ही महत्वपूर्ण होगी।

कोरोना वायरस एक सक्रांमक बीमारी
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि कोरोना वायरस एक सक्रांमक बीमारी है। संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आने पर यह बीमारी अन्य लोगों में फैल सकती है। इसलिए आवश्यक यह है कि हम सोशल डिस्टेंस बनाकर रखें। डॉक्टर्स द्वारा जो भी सुझाव दिए जा रहे हैं, उन सबका हम ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि देश की 130 करोड़ जनता को सुरक्षित रखने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने जनता कर्फ्यू का आह्वान किया है। प्रदेश के सभी नागरिक इस अभियान में अपनी सहभागिता दर्ज कराते हुए अपने राष्ट्रीय कर्तव्यों का निर्वहन करें। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!