Edited By Moulshree Tripathi,Updated: 25 May, 2020 05:55 PM

खतरनाक कोरोना वायरस का संक्रमण उत्तर प्रदेश में तेजी से फैलता जा रहा है। वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना संकट को हम जून में काफी हद तक नियंत्रित कर लेंगे। सीएम...
लखनऊः खतरनाक कोरोना वायरस का संक्रमण उत्तर प्रदेश में तेजी से फैलता जा रहा है। वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना संकट को हम जून में काफी हद तक नियंत्रित कर लेंगे। सीएम ने 'कोरोना संक्रमण काल सजगता से सफलता' विषय पर आयोजित कार्यक्रम में वेबिनार के जरिए कहा। इसके लिए पूरी टीम लगी है।
CM ने कहा कि अब तक 22 लाख श्रमिक यूपी आ चुके हैं। सबका सम्मान के साथ ख्याल रखा जा रहा है। हमारे श्रमिकों कामगार में संक्रमण से जूझने की क्षमता है। वह मेहनत कर पसीना बहाता है। इसलिए सक्रंमित होने पर छह सात दिन में कोरोना निगेटिव में आता है, सामान्य लोग 14 से 20 दिन में ठीक होते हैं। जो लोग श्रमिकों के हित में तमाम नारेबाजी करते हैं, उन्होंने इनकी चिंता की होती तो पलायन को रोका जा सकता था। जो लोग इसके लिए जिम्मेदार हैं वह भोगेंगे। इसके साथ ही राज्य कर्मचारियों के भत्तों के खत्म किए जाने व इससे चुनाव में नुकसान के बाबत सवाल पर सीएम ने कहा कि हार जीत की नजर से वह निर्णय नहीं लेते लोकमंगल की भावना से वह काम करते हैं। उन्होंने कहा कि मीडिया की स्वायत्ता के पक्षधर हैं, लेकिन खबरों की विश्वसनीयता भी जरूरी है।