'राहुल गांधी को चुनाव जीता कर अपनी भूल सुधारेगी अमेठी', कांग्रेस नेता दीपक सिंह ने अजय राय के बयान का किया समर्थन

Edited By Harman Kaur,Updated: 19 Aug, 2023 01:15 PM

congress leader deepak singh supported ajay rai s statement

Amethi News: कांग्रेस पार्टी के उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (UPCC) के नवनियुक्त अध्यक्ष अजय राय के पार्टी का गढ़ रहे अमेठी से राहुल गांधी के चुनाव लडने के बयान के बाद राजनीतिक बहस तेज हो गई है...

Amethi News: कांग्रेस पार्टी के उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (UPCC) के नवनियुक्त अध्यक्ष अजय राय के राहुल गांधी के चुनाव लड़ने के बयान के बाद राजनीतिक बहस तेज हो गई है। राजनीतिक हलकों में आगामी लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी एवं स्मृति ईरानी का दिलचस्प मुकाबला होने की चर्चाएं गरमाने लगी है।

दरअसल जहां भारतीय जनता पाटर्ी (भाजपा) स्मृति ईरानी के चुनाव जीतने का दावा कर रही है वहीं, कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदेश अध्यक्ष की इस घोषणा को संजीवनी के रूप में देख रहे है। राहुल गांधी के चुनाव लड़ने की खबर से कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जोश हाई हो गया है। अमेठी में कांग्रेस का अतीत बहुत ही सुंदर था। अमेठी और कांग्रेस एक दूसरे का पर्याय थी। विगत आम चुनाव में राहुल गांधी को स्मृति ईरानी ने शिकस्त देकर कांग्रेस के किले को ढहा दिया था। चुनाव हारने के बाद राहुल गांधी का अमेठी में आवागमन ना के बराबर हो गया। अब कांग्रेस ने अजय राय को यूपी प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी है और राय ने अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालते ही मीडिया में बयान देकर राहुल गांधी को अमेठी से आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया।
PunjabKesari
राजनीतिक गलियारे में चर्चा है कि यह बयान अजय राय का निजी बयान नहीं है। राहुल गांधी के बारे में उन्होंने बिना किसी बात के चुनाव लड़ने की बात नहीं कर दी है। उनके इस बयान के बाद कांग्रेस नेता दीपक सिंह ने भी उनके बयान के समर्थन में बयान जारी किया। दीपक ने कहा कि अजय राय ने राहुल गांधी के अमेठी से चुनाव लड़ने की बात कही है ,निश्चित ही इसके पहले से अमेठी का जन-जन उसकी तैयारी कर रहा है। उन्होंने कहा कि अमेठी के लोग राहुल गांधी को अपना परिवार मानते हैं और राहुल गांधी अमेठी के लोगों को अपना परिवार मानते हैं। अमेठी इस बार राहुल गांधी को रिकॉडर् मतों से जीता कर अपनी भूल सुधार करना चाहती है। उन्होंने दावा किया कि राहुल गांधी वायनाड से सांसद है तब भी अमेठी वासियों से उतना ही मोहब्बत करते हैं जब वह अमेठी से सांसद थे। पूरा देश इस बात को जानता है लेकिन अमेठी इस बात को मानती है।

राहुल गांधी ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक की यात्रा निकाले तो उसके पहले वह अमेठी आए थे। उन्होंने कहा था कि किसी भी अच्छे काम की शुरुआत जब हम करते हैं तो अमेठी आते हैं। जगदीशपुर से जामो तक उन्होंने पदयात्रा निकाली थी, जिसमें हजारों हजार लोग उनके साथ चले थे। राहुल गांधी का जुड़ाव लगातार अमेठी से है। अमेठी की आम जनता, कार्यकर्ता और नेता राहुल गांधी के चुनाव की तैयारी कर रहे हैं। अमेठी की जनता अपनी भूल का सुधार करना चाहती है। बंद पड़े विकास को पुन: चालू करना चाहती है। झूठ के व्यापार और दुकानों को बंद करना चाहती है। उन्होंने आगे कहा कि अमेठी की जनता राहुल गांधी को अमेठी से सांसद चुनकर देश का प्रधानमंत्री बनाना चाहती है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!