15 minutes ago
42 minutes ago
1 hour ago
12 hours ago
13 hours ago
14 hours ago
15 hours ago
16 hours ago
17 hours ago
18 hours ago
19 hours ago
20 hours ago
21 hours ago
22 hours ago
23 hours ago
1 day ago
Monday
Main Menu
धर्म/कुंडली टीवी
नारी
Photos
Videos
हिमाचल प्रदेश
पंजाब
हरियाणा
उत्तर प्रदेश
Breaking
पशुधन व नमक खरीद घोटाला में कांग्रेसी कनेक्शन उजागर, राजस्थान से मास्टर माइंड मोंटी गुर्जर गिरफ्तार
Edited By Umakant yadav,Updated: 08 Nov, 2020 07:06 PM
उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने पशुधन व नमक खरीद घोटाले के मास्टर माईण्ड 50 हजार के इनामी अन्तररज्यीय ठग को जयपुर (राजस्थान) एयरपोर्ट ...
लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने पशुधन व नमक खरीद घोटाले के मास्टर माईण्ड 50 हजार के इनामी अन्तररज्यीय ठग को जयपुर (राजस्थान) एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया। एसटीएफ प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी दी। नमक खरीद घोटाले का मास्टर माइंड तथा 50 हजार का इनामी था सुनील गुर्जर उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के पशुधन एवं नमक खरीद घोटाले के मास्टर माईण्ड व लखनऊ जेल में निरुद्ध आशीष राय के करीबी सहयोगी अन्तररज्यीय ठग सुनील गुर्जर उर्फ मोंटी गुर्जर को कल देर रात जयपुर एअरपोर्ट से गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार ठग के पास से साढ़े 18 हजार की नकदी, पासपोर्ट और अन्य सामान बरामद किया गया। उन्होंने इसके खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज थाने में नौ करोड़ 72 लाख रुपये का पशुधन विभाग में टेण्डर के माध्यम से धोखाधड़ी के सम्बन्ध में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज था। इस मामले में एसटीएफ 10 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है तथा इस मुकदमें में मुख्य अभियुक्त आशीष राय का सहयोगी सुनील गुर्जर उर्फ मोंटी गुर्जर निवासी वैशालीनगर जयपुर (राजस्थान) तथा यह नमक खरीद घोटाले में हजरतगंज थाने पर दर्ज मामले का मास्टर माइंड था। इसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। फरार ठग की गिरफ्तारी के लिए लुकआउट सकुर्लर जारी किया गया था। दुबई भागने की फिराक में था सुनील गुर्जर उर्फ मोंटी प्रवक्ता ने बताया कि इस अभियुक्त की गिरफ्तार के लिए एसटीएफ के अपर पुलिस अधीक्षक विशाल विक्रम सिंह, के निर्देशन में मुख्यालय की टीम द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी। इसी क्रम में सूचना मिली कि पशुधन एवं नमक घोटाले का आरोपी 50 हजार रुपये का इनामी सुनील गुर्जर उर्फ मोंटी जयपुर में रह रहा है तथा वह अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए दुबई जाने की फिराक में है। उन्होंने बताया कि इस सूचना पर एसटीएफ के उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर तत्काल जयपुर एयरपोटर् के लिए रवाना की गयी तथा एअरपोटर् पहुंच कर वहां एयरपोटर् सिक्योरिटी व अथोरिटी से सम्पकर् स्थापित कर सुनील गुर्जर उर्फ मोंटी को गिरफ्तार कर लिया और अन्य सामान बरामद किया। गिरफ्तार आरोपी सुनील गुर्जर ने बताया कि उसने अपने साथी आशीष राय के साथ मिलकर पशुधन विभाग में एवं खाद्य एवं आपूर्ती विभाग लखनऊ में नमक खरीद में ठगी का कार्य किया था। उसके खिलाफ लुकआउट सकुर्लर जारी होने के बाद वह गिरफ्तारी के डर से यह लुकछिप कर रह रहा था। अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए जयपुर से दुबई जा रहा था कि उसी समय उसे गिरफ्तार कर लिया। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गोविंद सिंह गुर्जर का दत्तक पुत्र है मोंटी: STF प्रवक्ता एसटीएफ प्रवक्ता ने बताया कि पूछताछ पर इस ठग ने बताया कि वह वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व पुदुच्चेरी के दिवंगत उपराज्यपाल गोविंद सिंह गुर्जर का दत्तक पुत्र है। इसके पिता रामनारायण गुर्जर भी नसीराबाद, अजमेर के विधायक रह चुके है। इसके द्वारा‘‘सबल भारत संस्थान'' नाम का एक एनजीओ भी बनाया था, जिसका कार्यालय वैशालीनगर जयपुर था, अपने एनजीओ के माध्यम से भी ठगी का करता था। इसके खिलाफ 2012 में जयपुर राजस्थान में उसके विरुद्ध धोखाधड़ी का अभियोग पंजीकृत हुआ था। वह 2017 में अपनी चचेरी बहन के पति सुरेंद्र सिंह से मर्सडीज गाड़ी बेचने खरीदने के नाम पर 21 लाख रुपये की ठगी की थी, जिसके विरुद्ध धोखाधड़ी का अभियोग पंजीकृत किया गया था। पूछताछ में ठगी से अर्जित रुपयों से मरीना बीच दुबई में आठ करोड़ का फ्लैट खरीदने की भी बात प्रकाश में आई है, जिसकी जानकारी की जा रही है। सुनील गुर्जर उर्फ मोंटी की अन्य आपराधिक गतिविधियाँ भी पूछताछ के माध्यम से प्रकाश में आयी। राजस्थान के चर्चित भांवरी देवी हत्याकांड में भी मोंटी गुर्जर का नाम चर्चा में आया था गौरतलब है कि राजस्थान के चर्चित भांवरी देवी अपहरण व हत्याकांड में सीडी प्रकरण में भी सुनील उर्फ मोंटी गुर्जर का नाम चर्चा में आया था। वर्ष 2019 में सुनील उर्फ मोंटी गुर्जर ने गुजरात के व्यापारी नीलम भाई पटेल व संदीप भाई पटेल को उत्तर प्रदेश में नमक का टेंडर दिलाने के नाम पर कुख्यात ठग आशीष राय के साथ मिलकर करोड़ो की ठगी की घटना की थी। गिरफ्तार आरोपी को उपरोक्त मुकदामों में दाखिल किये जाने की कार्यवाही की जा रही है। अग्रिम आवश्यक कार्रवाई स्थानीय पुलिस द्वारा की जायेगी।
SHO अरुण राय मामले में महिला कांस्टेबल मीनाक्षी गिरफ्तार, खून से लथपथ मिला था शव, ‘गार्ड ऑफ ऑनर'...
पांच बच्चों की मां को चढ़ा इश्क का बुखार, कबाड़ खरीदने वाले संग रचाई शादी, पहला पति बोला- जब नहीं...
भदोही बैंक घोटाला: फर्जी दस्तावेज और नकली हस्ताक्षरों से 4.23 लाख का लोन, बैंक मैनेजर समेत 3 आरोपी...
मेरठ में पुलिस ने आठ तस्करों को किया गिरफ्तार, 151 किलोग्राम गांजा बरामद
जाली कागजात से तस्करों ने ली जमानत, पेशेवर जमानतदार गिरफ्तार
अवैध शस्त्र निर्माण व तस्करी के आरोप में गिरफ्तार, मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने की थी घेराबंदी
तमंचा दिखाकर दलित युवक को दबंगों ने जमकर पीटा, कांग्रेस बोली - क्या यही है योगी जी की...
काली थार... छत पर खड़े होकर मूंछों को ताव, लखनऊ की सड़क पर मौत का स्टंट! 1090 चौराहे पर Reel बनाने...
बहन की शादी में आए सेना के जवान की ओवरटेक विवाद में हत्या, 5 आरोपी गिरफ्तार—रोडरेज बना खौफनाक...
दबंगों ने युवक को बेल्ट और चप्पलों से पीटा; फिर थूक चटवाया...वीडियो वायरल के बाद 3 आरोपी गिरफ्तार
USD $
15/12/2025 07:30 IST
CAD $
AUD $
EUR €
NZD $
AED د.إ
GBP £
Bitcoin
Ethereum
Tether
BNB
USD Coin
XRP
Terra
Solana
मेष राशि वालों आज आपका आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा।बिजनेस को लेकर मन में कई नए विचार आएंगे। युवाओं को किसी बड़ी कंपनी से ऑफर मिल सकता है।
वृष राशि वालों आज कार्यक्षेत्र में उच्चाधिकारियों के साथ धैर्य के साथ काम लें। कानूनी मामलों में अड़चन आ सकती है।
मिथुन राशि वालों आज पारिवारिक विवाद बढ़ सकते हैं। भाइयों के साथ संबंध बिगड़ने के योग है। मानसिक तौर पर अस्वस्थ महसूस कर सकते हैं।
कर्क राशि वालों आज आपको टीमवर्क का पूरा सहयोग मिलेगा। अटके हुए सरकारी काम पूरे हो सकते हैं। संतान पक्ष की ओर से कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।
सिंह राशि वालों आज का दिन आपके लिए बेहद खास रहने वाला है। पारिवारिक जीवन से जुड़ी कोई शुभ सूचना आपको मिल सकती है। मन आपका प्रसन्न रहेगा।
कन्या राशि वालों आज आपको लंबी यात्रा पर जाने का मौका मिल सकता है। आमदनी से ज्यादा खर्चों की स्थिति बन रही है। मीडिया के जरिए आपको कोई व्यावसायिक...
तुला राशि वालों आज का दिन आपके लिए आर्थिक सुधार लेकर आएगा। पुराने किए निवेश से आपको धन लाभ होने के योग है।
वृश्चिक राशि वालों आज आपके कारोबार को नया रूप मिल सकता है। अधिकारी वर्ग पूरी मेहनत के साथ अपना काम करेंगे।
धनु राशि वालों आज का दिन खुशी से भरा रहेगा। नए काम की शुरुआत के लिए समय शुभ है। युवा वर्ग अपने आप सकारात्मक फील करेंगे।
मकर राशि वालों आज कार्यक्षेत्र में धन लाभ के योग बन रहे हैं। नई योजनाओं पर काम शुरू हो सकता है।
कुंभ राशि वाले आज किसी धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। युवाओं को मनचाहे नतीजे प्राप्त होंगे।
मीन राशि वाले नौकरीपेशा जातकों के लिए आज का दिन बेहद खास रहने वाला है। प्रमोशन के योग बन रहे हैं। कार्यक्षेत्र में आपके विचारों को प्राथमिकता मिलेगी।
Be on the top of everything happening around the world.
Try Punjab Kesari E-Paper Premium Service.
फीडबैक दें
Thoughts
Jokes