पशुधन व नमक खरीद घोटाला में कांग्रेसी कनेक्शन उजागर, राजस्थान से मास्टर माइंड मोंटी गुर्जर गिरफ्तार

Edited By Umakant yadav,Updated: 08 Nov, 2020 07:06 PM

congress connection exposed in livestock and salt purchase scam

उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने पशुधन व नमक खरीद घोटाले के मास्टर माईण्ड 50 हजार के इनामी अन्तररज्यीय ठग को जयपुर (राजस्थान) एयरपोर्ट ...

लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने पशुधन व नमक खरीद घोटाले के मास्टर माईण्ड 50 हजार के इनामी अन्तररज्यीय ठग को जयपुर (राजस्थान) एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया। एसटीएफ प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी दी।

PunjabKesari
नमक खरीद घोटाले का मास्टर माइंड तथा 50 हजार का इनामी था सुनील गुर्जर
उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के पशुधन एवं नमक खरीद घोटाले के मास्टर माईण्ड व लखनऊ जेल में निरुद्ध आशीष राय के करीबी सहयोगी अन्तररज्यीय ठग सुनील गुर्जर उर्फ मोंटी गुर्जर को कल देर रात जयपुर एअरपोर्ट से गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार ठग के पास से साढ़े 18 हजार की नकदी, पासपोर्ट और अन्य सामान बरामद किया गया। उन्होंने इसके खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज थाने में नौ करोड़ 72 लाख रुपये का पशुधन विभाग में टेण्डर के माध्यम से धोखाधड़ी के सम्बन्ध में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज था। इस मामले में एसटीएफ 10 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है तथा इस मुकदमें में मुख्य अभियुक्त आशीष राय का सहयोगी सुनील गुर्जर उर्फ मोंटी गुर्जर निवासी वैशालीनगर जयपुर (राजस्थान)  तथा यह नमक खरीद घोटाले में हजरतगंज थाने पर दर्ज मामले का मास्टर माइंड था। इसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। फरार ठग की गिरफ्तारी के लिए लुकआउट सकुर्लर जारी किया गया था।  
     
PunjabKesari
दुबई भागने की फिराक में था सुनील गुर्जर उर्फ मोंटी
प्रवक्ता ने बताया कि इस अभियुक्त की गिरफ्तार के लिए एसटीएफ के अपर पुलिस अधीक्षक विशाल विक्रम सिंह, के निर्देशन में मुख्यालय की टीम द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी। इसी क्रम में सूचना मिली कि पशुधन एवं नमक घोटाले का आरोपी 50 हजार रुपये का इनामी सुनील गुर्जर उर्फ मोंटी जयपुर में रह रहा है तथा वह अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए दुबई जाने की फिराक में है। उन्होंने बताया कि इस सूचना पर एसटीएफ के उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर तत्काल जयपुर एयरपोटर् के लिए रवाना की गयी तथा एअरपोटर् पहुंच कर वहां एयरपोटर् सिक्योरिटी व अथोरिटी से सम्पकर् स्थापित कर सुनील गुर्जर उर्फ मोंटी को गिरफ्तार कर लिया और अन्य सामान बरामद किया। गिरफ्तार आरोपी सुनील गुर्जर ने बताया कि उसने अपने साथी आशीष राय के साथ मिलकर पशुधन विभाग में एवं खाद्य एवं आपूर्ती विभाग लखनऊ में नमक खरीद में ठगी का कार्य किया था। उसके खिलाफ लुकआउट सकुर्लर जारी होने के बाद वह गिरफ्तारी के डर से यह लुकछिप कर रह रहा था। अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए जयपुर से दुबई जा रहा था कि उसी समय उसे गिरफ्तार कर लिया। 
      
PunjabKesari

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गोविंद सिंह गुर्जर का दत्तक पुत्र है मोंटी: STF प्रवक्ता
एसटीएफ प्रवक्ता ने बताया कि पूछताछ पर इस ठग ने बताया कि वह वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व पुदुच्चेरी के दिवंगत उपराज्यपाल गोविंद सिंह गुर्जर का दत्तक पुत्र है। इसके पिता रामनारायण गुर्जर भी नसीराबाद, अजमेर के विधायक रह चुके है। इसके द्वारा‘‘सबल भारत संस्थान'' नाम का एक एनजीओ भी बनाया था, जिसका कार्यालय वैशालीनगर जयपुर था, अपने एनजीओ के माध्यम से भी ठगी का करता था। इसके खिलाफ 2012 में जयपुर राजस्थान में उसके विरुद्ध धोखाधड़ी का अभियोग पंजीकृत हुआ था। वह 2017 में अपनी चचेरी बहन के पति सुरेंद्र सिंह से मर्सडीज गाड़ी बेचने खरीदने के नाम पर 21 लाख रुपये की ठगी की थी, जिसके विरुद्ध धोखाधड़ी का अभियोग पंजीकृत किया गया था। पूछताछ में ठगी से अर्जित रुपयों से मरीना बीच दुबई में आठ करोड़ का फ्लैट खरीदने की भी बात प्रकाश में आई है, जिसकी जानकारी की जा रही है। सुनील गुर्जर उर्फ मोंटी की अन्य आपराधिक गतिविधियाँ भी पूछताछ के माध्यम से प्रकाश में आयी।        

राजस्थान के चर्चित भांवरी देवी हत्याकांड में भी मोंटी गुर्जर का नाम चर्चा में आया था
गौरतलब है कि राजस्थान के चर्चित भांवरी देवी अपहरण व हत्याकांड में सीडी प्रकरण में भी सुनील उर्फ मोंटी गुर्जर का नाम चर्चा में आया था। वर्ष 2019 में सुनील उर्फ मोंटी गुर्जर ने गुजरात के व्यापारी नीलम भाई पटेल व संदीप भाई पटेल को उत्तर प्रदेश में नमक का टेंडर दिलाने के नाम पर कुख्यात ठग आशीष राय के साथ मिलकर करोड़ो की ठगी की घटना की थी। गिरफ्तार आरोपी को उपरोक्त मुकदामों में दाखिल किये जाने की कार्यवाही की जा रही है। अग्रिम आवश्यक कार्रवाई स्थानीय पुलिस द्वारा की जायेगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!