Edited By Ramkesh,Updated: 28 Jun, 2022 02:50 PM

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नवनिर्वाचित विधानसभा के 403 सदस्यों के लिए 6 अरब 4 करोड़ 50 लाख रुपए का बजट जारी कर दिया गया है। वहीं विधान परिषद के 100 में 91 सदस्यों को 1 अरब 36 करोड़ 50 विधायक निधि जारी कर दिया गया है।
लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नवनिर्वाचित विधानसभा के 403 सदस्यों के लिए 6 अरब 4 करोड़ 50 लाख रुपए का बजट जारी कर दिया गया है। वहीं विधान परिषद के 100 में 91 सदस्यों को 1 अरब 36 करोड़ 50 विधायक निधि जारी कर दिया गया है।
बता दें कि सीएम योगी ने विधानसभा में इसके पहले ही विधायक निधि को बढ़ाने का फैसला किया था। दरअसल, बसपा विधायक उमाशंकर सिंह की मांग पर ये घोषणा की थाी। गौरतलब है कि इसके पहले विधायक निधि विकास के लिए तीन करोड़ रुपए मिल रहा था लेकर सरकार ने इसे पांच करोड़ रुपये कर दिया। अब विधायक अपने क्षेत्र में विकास के लिए रुपए खर्च कर सकते हैं।