CM योगी आदित्यनाथ रविवार को गौतमबुद्ध नगर जिले के दौरे पर, कोरोना संक्रमण की स्थिति का लेंगे जायजा

Edited By Umakant yadav,Updated: 15 May, 2021 10:49 PM

cm yogi adityanath to visit gautam budh nagar district on sunday

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार सुबह गौतमबुद्ध नगर जिले के दौरे पर आएंगे। इसके अलावा वह पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अन्य कई जिलों का भी दौरा कर सकते हैं। मुख्यमंत्री इस दौरान इन जिलों में कोरोना वायरस के संक्रमण की स्थिति का जायजा...

नोएडा: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार सुबह गौतमबुद्ध नगर जिले के दौरे पर आएंगे। इसके अलावा वह पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अन्य कई जिलों का भी दौरा कर सकते हैं। मुख्यमंत्री इस दौरान इन जिलों में कोरोना वायरस के संक्रमण की स्थिति का जायजा लेंगे, तथा उसके रोकथाम के लिए की जा रही कार्रवाई की समीक्षा करेंगे।

जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने शनिवार को बताया कि मुख्यमंत्री रविवार सुबह साढे़ दस बजे के करीब गौतमबुद्ध नगर पहुंचेंगे। यहां पर वह जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जिले में तैनात अधिकारियों के साथ कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम के लिए की जा रही तैयारियों की समीक्षा बैठक करेंगे। इसके बाद उनके द्वारा प्रेस वार्ता करने का भी कार्यक्रम है। चौहान ने बताया कि मुख्यमंत्री कुछ गांवों तथा कोविड-19 अस्पताल आदि का निरीक्षण भी करेंगे। उन्होंने बताया कि इसके बाद मुख्यमंत्री मेरठ आदि जिलों का दौरा करने जाएंगे।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!