9 मार्च को झांसी जाएंगे CM योगी, मंडलीय विकास कार्यों की करेंगे समीक्षा

Edited By Anil Kapoor,Updated: 08 Mar, 2021 10:21 AM

cm will review mandal development works in jhansi on march 9

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 9 मार्च को वीरांगनी नगरी झांसी में मंडलीय विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिलाधिकारी आंद्रा वामसी ने विकास भवन सभागार में अधिकारियों की बैठक की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के...

झांसी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 9 मार्च को वीरांगनी नगरी झांसी में मंडलीय विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिलाधिकारी आंद्रा वामसी ने विकास भवन सभागार में अधिकारियों की बैठक की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 9 मार्च के प्रस्तावित भ्रमण पर तैयारियों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि दिए गए कार्यों में किसी भी तरह की लापरवाही अथवा शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सारी तैयारियों को तत्काल अंतिम रूप देना सुनिश्चित करें।

मुख्यमंत्री 9 मार्च 2021 को अपराह्न 12 बजे झांसी आ रहे हैं। वह रात्रि विश्राम करेंगे तथा 10 मार्च को झांसी से प्रस्थान करेंगे और सबसे पहले जनसभा को संबोधित किया जाएगा। इसके बाद 1.30 बजे से 2.30 बजे तक जनप्रतिनिधियों से भेंट करेंगे व लंच का भी आयोजन किया गया है। दोपहर 2.30 बजे मुख्यमंत्री ग्राम बुढ़पुरा जल जीवन मिशन योजना का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। शाम 4 बजे मुख्यमंत्री आईसीसीसी नगर निगम में स्मार्ट सिटी के कार्यों को देखेंगे और निरीक्षण करेंगे। साढ़े चार बजे नवनिर्मित अटल पार्क का निरीक्षण मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा। शाम 5 बजे मुख्यमंत्री द्वारा मंडलीय विकास कार्यों की समीक्षा की जाएगी।

जिलाधिकारी आंद्रा वामसी ने अधिकारियों को मुख्यमंत्री द्वारा मंडलीय समीक्षा के दौरान जल जीवन मिशन, अमृत योजना, स्मार्ट सिटी, विरासत व स्वामित्व योजना, आईजीआरएस, पीएम सम्मान निधि, प्रधानमंत्री बीमा योजना, मनरेगा, गेहूं खरीद, गोल्डन कार्ड वितरण, मिशन शक्ति, महिला उत्पीड़न सहित अन्य विभागीय योजनाओं की समीक्षा करेंने की जानकारी दी। उन्होंने योजनाओं की प्रगति अपडेट करने के निर्देश दिए। बैठक में मंडलीय अधिकारी ही प्रतिभाग करेंगे। अत: मंडलीय अधिकारी ससमय पूरी तैयारियों के साथ प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।

जनपद झांसी आने से पूर्व माननीय मुख्यमंत्री द्वारा जनपद जालौन में एक्सप्रेस वे तथा जनपद ललितपुर में बांध सहित अन्य परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण प्रस्तावित है। जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री की आम सभा की तैयारियों पर चर्चा करते हुए निर्देश दिए कि मौके पर परियोजनाओं के शिलान्यास एवं लोकार्पण की तैयारियां पूर्ण कर ली जाए। इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा स्वामित्व योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना,आयुष्मान गोल्डन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास शहरी व ग्रामीण, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, आजीविका मिशन व प्रधानमंत्री स्व निधि के विभिन्न लाभार्थियों को लाभान्वित करते हुए चेक वितरित किए जाएंगे। समस्त विभागीय अधिकारी तैयारियों को अंतिम रूप दें ताकि समस्या न हो।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!