CM अरविंद केजरीवाल के बयान पर सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने किया पलटवार, कही ये बात

Edited By Ramkesh,Updated: 27 Oct, 2022 02:10 PM

cm arvind kejriwal statement mp shafiqur rahman burke retaliated

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केन्द्र सरकार से भारतीय नोटों पर भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की तस्वीर लगाए जाने की मांगी है। इसके बाद से राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ गई। इस बयान को लेकर सपा, बसपा कांग्रेस के नेता अपने अलग-अलग बयान दे रहे हैं।...

संभल: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केन्द्र सरकार से भारतीय नोटों पर भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की तस्वीर लगाए जाने की मांगी है। इसके बाद से राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ गई। इस बयान को लेकर सपा, बसपा कांग्रेस के नेता अपने अलग-अलग बयान दे रहे हैं। वहीं संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क ने इसे लेकर केजरीवाल सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि नोट पर  भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की तस्वीर वाला बयान सिर्फ राजनीतिक हथकंडा है। उन्होंने कहा कहा कि सभी देशवासी गांधीजी को मानते है ऐसे में गांधीजी की फोटो ही रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि सियासत में अवतार का क्या काम है जब नोटों पर गांधी जी की फोटो है तो वहीं रहनी चाहिए। बर्क ने कहा कि केजरीवाल सिर्फ अपने राजनीतिक लाभ के लिए ऐसा बयान दे रहे है, यह बिल्कुल गलत है।  

दरअसल, अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भारतीय करेंसी नोटों पर भगवान गणेश और लक्ष्मी तस्वीर छापने की अपील की। उन्होंने कहा कि नए नोटों पर एक तरफ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर और दूसरी तरफ भगवान गणेश और लक्ष्मी के चित्र छापे जा सकते हैं। उन्होंने कहा, “अगर हमारे साथ देवी-देवता का आशीर्वाद नहीं है तो कई बार प्रयास करने के बाद भी हमारे प्रयास सफल नहीं होते हैं। मैं प्रधानमंत्री (मोदी) से हमारे करेंसी नोटों पर भगवान गणेश और लक्ष्मी के चित्र प्रकाशित करवाने की अपील करता हूं।”

केजरीवाल ने कहा, “अगर हमारे करेंसी नोटों पर भगवान गणेश और लक्ष्मी के चित्र होंगे तो हमारा देश तरक्की करेगा। मैं इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री को एक-दो दिन में पत्र लिखूंगा।” मुख्यमंत्री ने इंडोनेशिया का उदाहरण दिया, जो एक मुस्लिम देश है और जिसके करेंसी नोट पर भगवान गणेश का चित्र मौजूद है।  

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!