Edited By Mamta Yadav,Updated: 16 Apr, 2025 02:50 AM

ताजनगरी आगरा से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। जहां ताजमहल में एक युवक ने शाहजहां और मुमताज की कब्रों पर गंगाजल छिड़कने का दावा किया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। युवक खुद को करणी सेना का कार्यकर्ता बता रहा है। वीडियो में दिख...
Agra News: ताजनगरी आगरा से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। जहां ताजमहल में एक युवक ने शाहजहां और मुमताज की कब्रों पर गंगाजल छिड़कने का दावा किया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। युवक खुद को करणी सेना का कार्यकर्ता बता रहा है। वीडियो में दिख रहा है एक युवक हाथ में पानी की बोतल लिए हुए दावा कर रहा है कि इसमें गंगाजल है। युवक ताजमहल के अंदर दाखिल होता है और वहां मौजूद शाहजहां और मुमताज की कब्रों पर छिड़काव करता है। वीडियो में युवक हर-हर महादेव का नारा भी लगाता नजर आ रहा है।

ताज़ के आस-पास अल्पसंख्यक समुदाय की बस्तियां उजाड़ने का ऐलान
बता दें कि गंगाजल छिड़कने का दावा कर रहे युवक का कहना है कि ताजमहल असल में भोले बाबा का मंदिर है। जल्द ही यहां मंदिर बनने का सपना पूरा होगा। हिंदूवादी युवक ने खुद ही अपने सोशल मीडिया अकॉउंट पर वीडियो अपलोड किया है। युवक की पहचान गौरव चौहान के रूप में हुई है। गौरव चौहान के फेसबुक पेज पर 86 हजार से अधिक फालोवर हैं। पूरे वीडियो के दौरान ताज़ के आस पास रहने वाले अल्पसंख्यक समुदाय की बस्तियां उजाड़ने का ऐलान करता नजर आया। बताया जा रहा है कि वो मुजफ्फरनगर का रहने वाला है और खुद को करणी सेना का कार्यकर्ता बता रहा है। गौरव, आगरा में रामजीलाल सुमन के खिलाफ गढ़ी रामी में हुए रक्त स्वाभिमान सम्मेलन में शामिल होने आया था। इसके बाद वो ताजमहल देखने पहुंचा।

गंगाजल छिड़ककर ताजमहल को पवित्र करने का दावा
वीडियो में देखा ज सकता है कि हिंदूवादी गौरव मुख्य गुंबद तक जाता है और वहां भी बोतल से पानी का छिड़काव करता है। वो कहता है कि जहां-जहां आयतें लिखी हैं या चिन्ह बने हैं, वहां-वहां गंगाजल छिड़क कर पवित्र किया जाएगा। इस वीडियो के सामने आने के बाद पुरातत्व विभाग और सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया है। ASI ने वीडियो की जांच शुरू कर दी है। सवाल उठ रहे हैं कि इतनी कड़ी सुरक्षा के बावजूद एक युवक गंगाजल लेकर ताजमहल के अंदर तक कैसे पहुंच गया।