छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल ने UP सरकार पर साधा निशाना, कहा- सबसे ज्यादा अपराधी UP में हैं...पुलिस हिरासत में मार दी गई गोली

Edited By Harman Kaur,Updated: 25 Apr, 2023 05:01 PM

chhattisgarh cm bhupesh baghel targeted the up government

उत्तर प्रदेश पुलिस उमेश पाल हत्याकांड में शामिल कुख्यात अपराधी गुड्डू मुस्लिम और शाइस्ता परवीन की तलाश में जुटी हुई है। यूपी पुलिस को गुड्डू मुस्लिम की लास्ट लोकेशन ओडिशा और छत्तीसगढ़ में मिली है....

लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस उमेश पाल हत्याकांड में शामिल कुख्यात अपराधी गुड्डू मुस्लिम और शाइस्ता परवीन की तलाश में जुटी हुई है। यूपी पुलिस को गुड्डू मुस्लिम की लास्ट लोकेशन ओडिशा और छत्तीसगढ़ में मिली है। वहीं, जब इस बारे में छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा अपराधी तो उत्तर प्रदेश में हैं। इसी दौरान उन्होंने यूपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था नहीं है।

PunjabKesari

उत्तर प्रदेश में नहीं है कानून-व्यवस्था- CM भूपेश बघेल
छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल ने कहा कि गर कोई अपराधी यहां छिपा हुआ है और छत्तीसगढ़ पुलिस से सहयोग मांगेंगे तो हम बिलकुल सहयोग करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने यूपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा अपराधी हैं, जहां पुलिस संरक्षण में पत्रकारों के बीच गोली मार दी गई। इससे बड़ी बात और क्या होगी। कानून-व्यवस्था उत्तर प्रदेश में नहीं है।

PunjabKesari

बता दें कि उमेश पाल मर्डर केस में पुलिस आरोपी बदमाश गुड्डू मुस्लिम की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही है। गुड्डू मुस्लिम बार-बार लोकेशन बदल रहा है। सूत्रों के मुताबिक, गुड्डू मुस्लिम के छत्तीसगढ़ फरार होने की आशंका है। ओडिशा में एक शख्स से पूछताछ के बाद पुलिस को गुड्डू मुस्लिम के नए लोकेशन के बारे में पता चला है। बताया जा रहा है कि राजा खान नाम के शख्स से यूपी एसटीएफ ने पूछताछ की थी। यूपी एसटीएफ को सूचना मिली थी कि छत्तीसगढ़ महासमुंद के एक पुराने बदमाश के साथ गुड्डू मुस्लिम के काफी अच्छे संबंध है। इसी के आधार पर एसटीएफ की टीम उससे पूछताछ करने के लिए उसके घर पहुंची। सूत्रों के मुताबिक, गुड्डू मुस्लिम की लोकेशन बरगढ़ और भठली के बाद सोहेला में मिली थी। बता दें कि सोहेला के बाद गुड्डू मुस्लिम की उत्तर प्रदेश पुलिस को कहीं और लोकेशन नहीं मिली है।

PunjabKesari

गुड्डू मुस्लिम को अतीक के करीबियों में से जाना जाता है। बताया जाता है कि उमेश की हत्या से पहले गुड्डू अशरफ से मिलने बरेली जेल गया था। यहां पर अशरफ ने गुड्डू को पूरा मर्डर प्लान बताया था। जैसे शाइस्ता अतीक के सभी राज जानती है ऐसे ही गुड्डू मुस्लिम भी अतीक के कई राज जानता है। क्योंकि वो अतीक गिरोह का सबसे पुराना आदमी है। वह राजू पाल हत्याकांड से लेकर उमेश पाल हत्याकांड तक अतीक गैंग में बना रहा है। सबसे ज्यादा अनुभवी है। मिली जानकारी के मुताबिक, अतीक के जेल में बंद होने पर वह शाइस्ता और बेटों के लिए गाइड की तरह काम कर रहा था। अतीक और अशरफ की गैरमौजूदगी में गुड्डू ही शाइस्ता का साथ दे रहा था।

PunjabKesari

वहीं, इस पर बहुत से लोगों का कहना है कि ऐसा नहीं हो सकता है पुलिस अधिकारी भी इस पर खुलकर नहीं बोल रहे हैं। एसटीएफ दोनों की लोकेशन के लिए हर तरह के प्रयास कर रही है। शाइस्ता और गुड्डू मुस्लिम यूपी एसटीएफ के लिए मोस्ट वान्डेट हैं। फरार तो अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा, बहन आयशा नूरी और दो भांजियों समेत शूटर अरमान व साबिर भी हैं, लेकिन ज्यादा जोर शाइस्ता तथा गुडडू की गिरफ्तारी पर है। इसलिए उनके इनाम की राशि भी बढ़ाई जा सकती है। शाइस्ता पर 50 हजार रुपये का इनाम है जिसे बढ़ाकर एक लाख रुपये किया जा सकता है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!