'मैं न्याय दिला के रहूंगा, चाहे जो हो जाए', दलित राजमिस्त्री की हत्या के बाद पीड़ित परिवार से मिले चंद्रशेखर आज़ाद

Edited By Imran,Updated: 06 Nov, 2023 01:11 PM

chandrashekhar met the victim s family after the murder

यूपी के मेरठ पहुंचे आजाद समाजवादी पार्टी के मुखिया चंद्र शेखर आजाद सरकार पर जमकर बरसे। उन्होंने दलित राज मिस्त्री के परिवार से मुलाकात कर सांत्वना दी। चन्द्र शेखर आजाद ने कहा, न्याय के लिए प्रदेश सरकार के पास 1 महीने का समय है, अगर पीड़ित परिवार की...

मेरठ (आदिल रहमान ):  यूपी के मेरठ पहुंचे आजाद समाजवादी पार्टी के मुखिया चंद्र शेखर आजाद सरकार पर जमकर बरसे। उन्होंने दलित राज मिस्त्री के परिवार से मुलाकात कर सांत्वना दी। चन्द्र शेखर आजाद ने कहा, न्याय के लिए प्रदेश सरकार के पास 1 महीने का समय है, अगर पीड़ित परिवार की मांगे पूरी नहीं हुई तो 8 दिसम्बर को आज़ाद समाज पार्टी मेरठ के जिलाधिकारी कार्यालय पर बैठकर न्याय दिलवाने का काम करेगी ।

जिले में पीड़ित परिवारों से मुलाकात करने के बाद चंद्रशेखर ने भरोसा दिलाते हुए कहा कि मैं पीड़ित परिवार को न्याय दिलाकर रहूंगा. मैं तब तक उनका साथ दूंगा जब तक न्याय नहीं मिला जाता है। चाहे इसके लिए उन्हे पूरे प्रदेश में आंदोलन ही क्यों न करना पड़े।चंद्रशेखर ने जिला प्रशासन पर आरोप लगाया कि उनकी सभा ना हो सके, इसलिए पूरे जिले में धारा 144 लगा दी गई। इसी से पता चलता है कि प्रदेश सरकार दलितों के प्रति कितनी सहानभूति रखती है।

PunjabKesari

चंद्रशेखर ने कहा कि प्रदेश सरकार जितनी चाहे धाराएं लगा ले, लेकिन, दलित को न्याय दिलाकर रहेंगे। कहा कि 8 दिसम्बर का आंदोलन दिल्ली संसद तक हमारी आवाज पहुचांने का काम करेगा, अब हम पीछे हटने वाले नहीं हैं। दलित परिवार के एक व्यक्ति की हत्या कर उसे पेड़ से लटका दिया गया, लेकिन सरकार से जुड़ा कोई भी नेता पीड़ित परिवार को सांत्वना देने नहीं पहुंचा। अगर यही किसी अन्य व्यक्ति की हत्या हो जाती, तो भाजपा विधायक उनको आर्थिक सहायता देने पहुंच जाते। वहीं, इस दौरान चंद्रशेखर ने मौके पर मौजूद लोगों से अपील करते हुए कहा कि उनसे जो मदद हो सकती है, वह अपने पास से तत्काल मदद करें। सरकार के भरोसे नहीं छोड़ा जा सकता।

PunjabKesari

खाना पूर्ति के लिए 6 लोग गिरफ्तार
मृतक राजमिस्त्री के बेटे वंश ने बताया कि पुलिस ने दबाव के चलते 6 लोगों को गिरफ्तार करके अपनी खाना पूर्ति कर ली है, लेकिन हत्याकांड से जुड़े दो मुख्य अभियुक्त अभी भी फरार चल रहे हैं। अभी तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया है। जबकि उनको भरोसा दिलाया गया था कि उनकी मांगों को पूरा किया जाएगा।  न तो अभी कोई आर्थिक सहायता मिली है ना ही परिवार के किसी सदस्य को नौकरी का आश्वासन दिया गया है। उन्होंने कहा कि जब तक न्याय नहीं मिल जाता है, तब तक वह चुप नहीं बैठेंगे। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!