वोटिंग के ठीक बाद आजम खान से मिले चंद्रशेखर आजाद, सियासी कयासों को दिया जन्म, जानें क्या हैं इसके मायने ?

Edited By Imran,Updated: 21 Nov, 2024 01:06 PM

chandrashekhar azad met azam khan the very next day of voting

उत्तर प्रदेश में बीते दिन यानी 20 नवंबर को विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए हैं । उपचुनाव को लेकर छिड़ी सियासी जंग अभी थमी भी नहीं थी कि प्रदेश की राजनीति से एक बड़ी खबर सामने आ गई है। नगीना सांसद और आजाद समाज पार्टी के नेता चंद्रशेखर आजाद सपा के...

सीतापुर : उत्तर प्रदेश में बीते दिन यानी 20 नवंबर को विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए हैं । उपचुनाव को लेकर छिड़ी सियासी जंग अभी थमी भी नहीं थी कि प्रदेश की राजनीति से एक बड़ी खबर सामने आ गई है। नगीना सांसद और आजाद समाज पार्टी के नेता चंद्रशेखर आजाद सपा के दिग्गज नेता और प्रदेश की राजनीति के बड़े मुस्लिम चेहरे आज़म खान से मिलने सीतापुर जेल पहुंचे । जहां आज़म खान लंबे समय से बंद हैं । 

बता दें कि भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद गुरूवार सुबह आज़म खान से मिलने पहुंचे । चंद्रशेखर आजाद लगभग एक घंटे तक जेल में आज़म खान से बातचीत करते रहे । इस दौरान नगीना सांसद के साथ तमाम कार्यकर्ता भी मौजूद रहे । चंद्रशेखर आजाद के आगमन पर सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया । 

आजम के परिवार से मिलते रहते हैं चंद्रशेखर
गौरतलब है कि भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद इससे पहले आजम खान की पत्नी और बेटे से भी मिल चुके हैं । चंद्रशेखर आजाद कुछ दिन पहले ही हरदोई जेल में बंद आजम खान के बेटे अब्दुल्लाह आजम से मिलने पहुंचे थे । उनकी आज़म के परिवार से यह मुलाकातें खूब चर्चाओं में रही थीं । 

आजम के परिवार से हमदर्दी कयों ?
चंद्रशेखर आजाद की सीतापुर जेल में जाकर आजम खान से मुलाकात करना कई सियासी कयासों को जन्म दे रहा है । माना जा रहा है कि चंद्रशेखर की नजर मुस्लिम वोटर्स पर है । 2027 विधानसभा चुनाव में आज़ाद मुस्लिम वोट बैंक को साधने की कोशिशों में लगे हुए हैं । ऐसे में वह आजम खान से मुलाकात करके और उनके परिवार के करीब जाकर मुस्लिम समाज का दिल जीतने में लगे हुए हैं । 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!