अमित शाह की अध्यक्षता में मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक शुरू, 4 राज्यों के CM शामिल

Edited By Pooja Gill,Updated: 24 Jun, 2025 01:19 PM

central zonal council meeting chaired by amit shah

वाराणसी: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में मंगलवार को एक पंच सितारा होटल में मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक शुरु हो गयी। बैठक में सुरक्षा और विकास समेत कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा होगी...

वाराणसी: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में मंगलवार को एक पंच सितारा होटल में मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक शुरु हो गयी। बैठक में सुरक्षा और विकास समेत कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा होगी। बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी मौजूद हैं। बैठक में चारों राज्यों के मुख्य सचिव समेत कई विशिष्टजन और नीति आयोग के साथ अंतरराज्यीय परिषद के प्रतिनिधि भी भाग ले रहे हैं। 

मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक काशी में पहली बार हो रही 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कहा कि काशी में हो रही मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 'टीम इंडिया' दृष्टिकोण को नई शक्ति और गति प्रदान करेगी। मध्‍यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री मोहन यादव ने भी मोदी के नेतृत्व में राज्यों के बीच समन्वय और विकास की संभावना जताई है। इससे पहले मंगलवार सुबह आदित्यनाथ काशी विश्वनाथ मंदिर गए, जहां उन्होंने पूजा-अर्चना और अनुष्ठान किए। 

दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आए अमित शाह 
मध्य क्षेत्रीय परिषद की 25वीं बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कर रहे हैं। शाह सोमवार से ही वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर हैं। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री ने मंगलवार की सुबह काशी विश्वनाथ धाम पहुंचकर गर्भगृह में षोडशोपचार पूजन कर लोक कल्य़ाण की कामना की। उन्होंने सुबह संकट मोचन मंदिर में भी विधि विधान से पूजा-अर्चना की। मंगलवार को ही मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक होटल ताज में है। इसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय भी मौजूद रहेंगे। दर्शन-पूजन के दौरान कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, अनिल राजभर, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, अवधेश सिंह, स्वामी संतोष दास, संकट मोचन मंदिर के महंत विशंभर नाथ मिश्र आदि मौजूद थे। 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!