भीड़ इकट्ठा करने के आरोप में सपा विधायक हाजी इकराम कुरैशी और उनके बेटे के खिलाफ मामला दर्ज

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 23 May, 2020 03:16 PM

case filed against sp mla haji ikram qureshi and his son for collecting crowd

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में लॉकडाउन का उल्लंघन कर चौराहे पर भीड इकट्ठा करने के आरोप में समाजवादी पार्टी(सपा) विधायक हाजी इकराम कुरैशी और उनके बेटे के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी पूनम सिरोही ने शनिवार को बताया कि...

मुरादाबादः उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में लॉकडाउन का उल्लंघन कर चौराहे पर भीड इकट्ठा करने के आरोप में समाजवादी पार्टी(सपा) विधायक हाजी इकराम कुरैशी और उनके बेटे के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी पूनम सिरोही ने शनिवार को बताया कि समाजवादी पार्टी (सपा) विधायक हाजी इकराम कुरैशी और उनके बेटे उबैद कुरैशी ने शुक्रवार को हॉटस्पाट इलाके में भूड़ा का चौराहस के पास भीड इकट्ठा भीड की।

उन्होंने लॉकडाउन की सख्ती के बावजूद विश्व स्वास्थ्य संगठन(डब्ल्यूएचओ) तथा गृहमंत्रालय द्वारा जारी गाईड लाईन की अनदेखी करते हुए राशन बांटा। उन्होंने बताया कि विधायक हाजी इकराम कुरैशी और उनके बेटे उबैद कुरैशी के खिलाफ धारा 188,269,270 के तहत कल देर रात मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सपा के विधायक इकराम कुरैशी तथा उनके बेटे उबैद पर आरोप है कि उन्होंने लॉकडाउन के चलते हाटस्पाट इलाके में स्थानीय लोगों तथा नियमों की परवाह न करते हुए अपने कार्यालय पर खानदानी पंरपराओं का हवाला देकर राशन आदि बांटने की आड में भीड़ जुटाई।

पुलिस ने उन्हें जब लोगों की जान खतरे में डालने की बाबत समझाने की कोशिश की तो उन्होंने कहा कि यह हमारी सदियों से चली आ रही खानदानी परंपरा है। जिसे वे मुलतवी नहीं कर सकते हैं। हर साल की तरह गरीबों को राशन बाटेंगे। विधायक के साथ उनके बेटे भी थे। दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कार्रवाई की जा रही है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!