मुजफ्फरनगर में आग का गोला बनी कार, जब तक लोगों ने बुझाई आग तब तक जलकर राख हो गई कार

Edited By Anil Kapoor,Updated: 08 May, 2023 08:23 AM

car caught fire in muzaffarnagar

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) जिले में देर शाम उस समय हड़कंप मच गया जब रिफलिंग करते समय एक इको कार (Car) में आग लग गई। जिसके चलते देखते ही देखते कार आग का गोला बन गई। घटना भीड़-भाड़ वाले इलाके में घटी थी, जिसकी सूचना...

मुजफ्फरनगर(अमित कल्याण): उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) जिले में देर शाम उस समय हड़कंप मच गया जब रिफलिंग करते समय एक इको कार (Car) में आग लग गई। जिसके चलते देखते ही देखते कार आग का गोला बन गई। घटना भीड़-भाड़ वाले इलाके में घटी थी, जिसकी सूचना तुरंत स्थानीय लोगों द्वारा दमकल विभाग (Fire Department) को दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने घंटों की मशक्कत के बाद जब तक आग पर काबू पाया तब तक कार (Car) जलकर राख हो चुकी थी।

PunjabKesari

कार में आग लगने के बाद स्थानीय लोगों ने बामुश्किल भागकर बचाई अपनी जान
जानकारी के अनुसार, दरअसल घटना चरथावल थाना क्षेत्र के ठीक सामने स्थित कल्लू गैस रिफलिंग की दुकान की है। जहां देर शाम इको कार में गैस रिफिलिंग का कार्य किया जा रहा। उसी दौरान किसी चिंगारी के कारण कार में अचानक आग लग गई। जिसके चलते रिफलिंग कर रहे दुकानदार और कार मालिक के साथ-साथ स्थानीय लोगों ने बामुश्किल भागकर जहां अपनी जान बचाई तो वहीं देखते ही देखते कार आग का गोला बन गई। जिसके चलते क्षेत्र में दहशत फैल गई। घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंचकर दमकल कर्मियों ने घंटों की मशक्कत के बाद जब तक आग पर काबू पाया तब तक कार जलकर स्वाहा हो चुकी थी।

PunjabKesari

जब तक दमकल कर्मियों ने पाया आग पर काबू तब तक जलकर राख हो चुकी थी कार
आपको बता दें कि इस घटना के बारे में अधिक जानकारी देते हुए दमकल कर्मी उमेश कुमार ने बताया कि हमें अभी सूचना मिली कि चरथावल कस्बे में थाने के सामने इको गाड़ी मे आग लगी थी जो रिफिलिंग कराने के लिए आए थे। रिफिलिंग करते समय गाड़ी में आग लग गई, हमने आग के पास से तुरंत अग्निशमन को कंफर्म किया जिन्होंने पहुंचकर आग पर काबू पाया। मौके पर मौजूद लोग आग लगने का कारण यह बता रहे हैं कि गैस रिफिलिंग करते समय गाड़ी में अचानक आग लग गई।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!