BJP विधायक पर चलीं गोलियां, पत्नी के साथ नाइट वॉक पर निकले थे सौरभ सिंह, फायरिंग के बाद हमलावर फरार

Edited By Purnima Singh,Updated: 02 Jan, 2025 04:20 PM

bullets fired at bjp mla who had gone out on night walk with wife

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में भारतीय जनता पार्टी के विधायक सौरभ सिंह सोनू पर हवाई फायरिंग का मामला सामने आया है। बीजेपी विधायक के साथ हुई इस वारदात ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। सौरभ सिंह अपनी पत्नी के साथ बुधवार रात नाइट वॉक के लिए...

लखीमपुर खीरी : उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में भारतीय जनता पार्टी के विधायक सौरभ सिंह सोनू पर हवाई फायरिंग का मामला सामने आया है। बीजेपी विधायक के साथ हुई इस वारदात ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। सौरभ सिंह अपनी पत्नी के साथ बुधवार रात नाइट वॉक के लिए निकले थे। तभी बाइक सवार दो युवकों ने हवाई फायर कर दिया।

जानें मामले का पूरा प्रकरण 
पूरा मामला लखीमपुर खीरी के सदर कोतवाली क्षेत्र का है। विधायक सौरभ सिंह अपनी पत्नी के साथ नाइट वॉक के लिए निकले थे। इसी दौरान उन्होंने घर के पास बाइक सवार दो युवकों को देखा। जोकि नशे में धुत्त थे। जब सौरभ सिंह ने उन्हें टोका तो दोनों अपशब्द बोलने लगे। जब विधायक ने जवाब दिया तो दोनों पक्षों में हाथापाई हो गई। साथ ही बदमाशों ने हवाई फायर भी कर दिया। गनीमत रही कि गोली किसी को नहीं लगी। घटना को अंजाम देकर दोनों बाइक सवार मौके से फरार हो गए। फिलहाल, विधायक द्वारा पुलिस में शिकायत दी गई है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है।  

भाजपा विधायक ने इसे बताया हत्या की कोशिश
भाजपा विधायक ने इस घटना को अपनी हत्या की कोशिश करार दिया है। उनका कहना है कि इस घटना में उन्हें निशाना बनाया गया, क्योंकि यह बात आरोपियों को मालूम थी कि वह रोजाना शाम को नाइट वॉक पर निकलते हैं। वहीं घटना के समय उनका गनर भी उनके साथ नहीं था। फिलहाल, विधायक सौरभ सिंह ने पुलिस-प्रशासन से इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। 

मामले में एसपी गणेश प्रसाद का बयान
एसपी गणेश प्रसाद साहा का कहना है कि कल एक सूचना मिली थी जिसमें विधायक अपनी पत्नी के साथ टहलने निकले थे। इस दौरान घर के पास कुछ लोग पहले से बैठे हुए थे और शराब का सेवन किये हुए थे। बहस के बाद उन लोगों ने हवाई फायरिंग कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। इस मामले में आसपास के सीसीटीवी कैमरों की छानबीन की गई है। साथ ही कुछ लोगों से पूछताछ की गई है। फिलहाल, जो तहरीर प्राप्त हुई है उसके आधार पर विधिक कार्रवाई की जा रही है। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!