महज 9 इंच जमीन के लिए दलित विकलांग के घर पर चला बुलडोजर, अब पूरा परिवार छत विहीन रात गुजारने को मजबूर; बिंदकी विधायक का अपनी ही सरकार पर फूटा गुस्सा

Edited By Mamta Yadav,Updated: 22 Jul, 2025 04:26 PM

bulldozer ran on the house of a handicapped dalit for just 9 inches of land

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से एक बेहद चौका देने वाली व अमानवीय और झकझोर देने वाली तस्वीर सामने आई है। बरमतपुर गांव में सदर तहसील प्रशासन ने महज 9 इंच ज़मीन के विवाद में एक गरीब, दलित, और विकलांग परिवार के आशियाने पर बुलडोजर चला कर ज़मींदोज कर...

Fatehpur News, (मो. यूसुफ़): उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से एक बेहद चौका देने वाली व अमानवीय और झकझोर देने वाली तस्वीर सामने आई है। बरमतपुर गांव में सदर तहसील प्रशासन ने महज 9 इंच ज़मीन के विवाद में एक गरीब, दलित, और विकलांग परिवार के आशियाने पर बुलडोजर चला कर ज़मींदोज कर दिया। अब पूरा परिवार छत विहीन होकर पंचायत भवन में रात गुजारने को मजबूर है। इस घटना से राजनीतिक हलकों में भी उबाल है और स्थानीय विधायक ने खुद अपनी ही सरकार के अधिकारियों को तानाशाह बता डाला है।"
PunjabKesari
अब पूरा परिवार पंचायत भवन में रातें गुजारने को मजबूर
फतेहपुर जिले के बरमतपुर गांव में प्रशासनिक कार्यवाही के नाम पर इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। सदर तहसील प्रशासन ने मात्र 9 इंच चक मार्ग के लिए दलित विकलांग परिवार के पूरे मकान को जेसीबी से ढहा दिया। जिस मकान को गिराया गया, उसमें रहने वाला परिवार बेहद गरीब है। घर के दो सदस्य विकलांग हैं और बाकी लोग दिहाड़ी मजदूरी कर जीवन यापन करते हैं। अब यह परिवार पंचायत भवन में रातें गुजारने को मजबूर हो गया है।
PunjabKesari
'मेरी ही सरकार के कुछ अधिकारी तानाशाही कर रहे हैं'
इसी मामले को लेकर सरकार के विधायक का गुस्सा फूट पड़ा। घटना के बाद मौके पर पहुंचे बिंदकी विधायक जय कुमार जैकी ने प्रशासन की इस कार्यशैली पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया। उन्होंने सीधे तौर पर कहा कि,"मेरी ही सरकार के कुछ अधिकारी तानाशाही कर रहे हैं और सरकार को बदनाम करने का काम कर रहे हैं।" विधायक ने इसे बेहद घृणित और अमानवीय कृत्य करार देते हुए कहा कि वे इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिकायत करेंगे, और मकान गिराने वाले तानाशाह अधिकारियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग करेंगे।

विधायक का सीधा सवाल: "जब सिर्फ दीवार हटानी थी, तो पूरा मकान क्यों गिराया गया? क्या किसी गरीब दलित की ज़िंदगी की कोई कीमत नहीं?"

प्रशासन की चुप्पी सवालों के घेरे में: क्या दलित होना अब अपराध है? क्या सिर्फ 9 इंच सरकारी जमीन के लिए किसी का घर उजाड़ देना ज़रूरी था? क्या किसी गरीब की पीड़ा सिर्फ आंकड़ों में दर्ज होकर रह जाएगी।

इस पूरी घटना ने न सिर्फ प्रशासन की संवेदनहीनता उजागर की है, बल्कि राजनीतिक गलियारों में भी हलचल पैदा कर दी है। अब देखना यह होगा कि क्या मुख्यमंत्री इस गंभीर मामले में दोषी अफसरों पर कार्रवाई करते हैं, या फिर ये मामला भी बाकी खबरों की तरह फाइलों में ही दबकर रह जाएगा।

 

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!