ऑनलाइन क्लास ले रहे शिक्षक की बेरहमी से हत्या, मोबाइल में कैद हुई हत्या की वारदात

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 01 Feb, 2023 03:49 PM

brutally murdered teacher taking online class murder

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के फोर्ब्सगंज इलाके में दो लोगों ने एक शिक्षक की उसके घर में घुसकर कथित रूप से गला रेत कर हत्या कर दी। घटना के समय शिक्षक अपने फोन पर ऑनलाइन क्ला...

गोंडा: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के फोर्ब्सगंज इलाके में दो लोगों ने एक शिक्षक की उसके घर में घुसकर कथित रूप से गला रेत कर हत्या कर दी। घटना के समय शिक्षक अपने फोन पर ऑनलाइन क्लास ले रहा था और यह हरकत फोन में रिकॉर्ड हो गई। पुलिस के अनुसार, हत्याभियुक्तों द्वारा शिक्षक पर हमला किए जाने की घटना उसके मोबाइल में कैद हो गई थी, क्योंकि घटना के वक्त वह बच्चों को आनलाइन कोचिंग दे रहा था। उन्होंने बताया कि खुद पर प्रहार किए जाते वक्त उसका मोबाइल आनलाइन मोड में ही जमीन पर गिर गया था, जो घटना के बाद तक रिकार्डिंग करता रहा।
PunjabKesari
पुलिस ने बताया कि परिणाम स्वरूप पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई थी, पुलिस ने प्रकरण में कार्रवाई करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया कि अंबेडकर नगर जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के भसमा गांव निवासी कृष्ण कुमार यादव (32) गोंडा जिले के जनता इंटर कॉलेज इटियाथोक में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत थे। उन्होंने बताया कि वह शहर के सिविल लाइन इलाके के फोरबिस गंज मोहल्ले में किराए के मकान में छोटी बहन स्वाती यादव के साथ रहते थे। स्वाती यादव भी जिले के परसपुर विकास खण्ड के प्राथमिक विद्यालय धर्म नगर में सहायक अध्यापक है। उन्होंने बताया कि शनिवार की शाम दो युवक उसके कमरे पर उस समय आए, जब वह जूम ऐप के माध्यम से कुछ बच्चों को आनलाइन कोचिंग दे रहा था।
PunjabKesari
उन्होंने बताया कि इन युवकों ने कुछ देर तक बातचीत करने के बाद शिक्षक पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मोबाइल आनलाइन मोड में ही जमीन पर गिर गई और पूरी घटना उसमें रिकार्ड हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मोबाइल को संरक्षित कर लिया तथा फोरेंसिक विशेषज्ञों ने तकनीकी सहयोग लेकर ऑनलाइन वीडियो फुटेज प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने विवेचना के क्रम में प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर घटना कारित करने वाले दो अभियुक्तों संदीप यादव तथा जवाहिर मिश्रा उर्फ जग्गा को गिरफ्तार कर लिया तथा उनके कब्जे से लूट के 2300 रुपए नगद एवं निशानदेही से घटना में प्रयुक्त हथियार बरामद कर लिया गया है। प्रकरण में कृष्ण कुमार के पिता राम केवल यादव ने नगर कोतवाली में हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
PunjabKesari
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान संदीप ने हमें बताया कि उसने कृष्ण कुमार यादव की हत्या इसलिए की क्योंकि वह कृष्णा की बहन स्वाति के साथ उसके रिश्ते के खिलाफ था। उन्होंने कहा, "संदीप ने कृष्ण कुमार यादव की हत्या के लिए अपने दोस्त जग्गा की मदद मांगी और दोनों हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया है। 


 

Related Story

India

Australia

Match will be start at 22 Mar,2023 03:00 PM

img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!