Edited By Harman Kaur,Updated: 04 Aug, 2023 04:51 PM

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां शादी से महज कुछ घंटे पहले प्रेमी अपनी प्रेमिका को धोखा देकर मौसेरी बहन के साथ फरार हो गया....
Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां शादी से महज कुछ घंटे पहले प्रेमी अपनी प्रेमिका को धोखा देकर मौसेरी बहन के साथ फरार हो गया। प्रेमिका हाथ पर मेहंदी रचाकर बारात आने का इंतजार करती रही। वहीं, जब प्रेमिका को इस बात की खबर हुई तो उसके होश उड़ गए।
जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के थाना नवाबगंज क्षेत्र का है। जहां एक गांव की रहने वाली युवती और युवक के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। वहीं, जब दोनों के परिजनों को इस बात की जानकारी हुई तो दोनों नाराज हो गए लेकिन बाद में दोनों का निकाह कराने पर सहमत हो गए। युवक के परिजनों ने युवती की गोद भराई कर जल्दी निकाह कराने की बात कही लेकिन इसी बीच प्रेमी निकाह करने से मुकर गया। जिसके बाद युवती के परिजनों ने युवक पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए थाना नवाबगंज में तहरीर दी। इसके बाद हुई पंचायत में प्रेमी और उसके परिजन निकाह के लिए तैयार हो गए। जिसके बाद दोनों परिवारों ने मिलकर बृहस्पतिवार को निकाह का दिन तय कर दिया।
वहीं, जब शादी के तय दिन पर प्रेमी बरात लेकर नहीं पहुंचा तो प्रेमिका के परिजनों को चिंता होने लगी। जिस पर प्रेमी के पिता ने थाने में दी तहरीर दी। तभी युवती के परिजनों को पता चला कि उनका होने वाला दामाद अपनी मौसेरी बहन को लेकर फरार हो गया है। ये बात सुनते ही प्रेमिका टूट गई। इसी बात से गुस्साए प्रेमिका के परिजनों ने प्रेमी के पिता को जमकर खरी-खोटी सुनाई। बताया जा रहा है कि युवक के पिता ने थाना नवाबगंज में तहरीर देकर अपने साढ़ू के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि साढ़ू की शह पर यह सब हुआ है।