बीआर आंबेडकर की जयंती पर अनुप्रिया पटेल ने पार्टी विस्तार का फूंका-बिगुल, कहा- बाबा साहब ने सिर्फ संविधान ही नहीं बल्कि नई दिशा भी दी

Edited By Mamta Yadav,Updated: 14 Apr, 2025 10:24 PM

br ambedkar s birth anniversary anupriya blew the trumpet of party expansion

अपना दल (सोनेलाल) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय राज्य मंत्री स्वास्थ्य एवं परिवार कल्‍याण तथा रसायन एवं उर्वरक अनुप्रिया पटेल सोमवार (14 अप्रैल) को शाहजहांपुर पहुंची। शाहजहांपुर में अपना दल (सोनेलाल) के प्रदेश स्तरीय सदस्यता अभियान का शुभारंभ...

लखनऊ/शाहजहांपुर: अपना दल (सोनेलाल) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय राज्य मंत्री स्वास्थ्य एवं परिवार कल्‍याण तथा रसायन एवं उर्वरक अनुप्रिया पटेल सोमवार (14 अप्रैल) को शाहजहांपुर पहुंची। शाहजहांपुर में अपना दल (सोनेलाल) के प्रदेश स्तरीय सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया। इसके साथ ही, भारत रत्न बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर की 135वीं जयंती पर गांधी भवन सभागार में होने वाले कार्यक्रम में अनुप्रिया पटेल बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुईं।
PunjabKesari
पार्टी ने बहुप्रतीक्षित सदस्यता अभियान के आगाज के लिए बाबासाहेब की जयंती का दिन तय किया। पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को भी इस घड़ी की बड़ी बेसब्री से प्रतीक्षा थी। बता दें कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर शाहजहापुर में अपना दल एस का कार्यक्रम हुआ। इस अवसर पर पार्टी के सदस्यता अभियान की शुरुआत हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल रही। विशिष्ट अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल भी मौजूद रहे।
PunjabKesari
इस दौराना अनुप्रिया पटेल ने कहा कि बाबा साहब ने सिर्फ हमे संविधान नहीं दिया है बल्कि हमे एक नई दिशा दी है। आज देश का कोई ऐसा कोना नहीं जहाँ देश को पूजा नहीं जा रहा हो। 142 करोड़ भारतीयों के मन में बाबा साहब द्वारा दी गई प्रेरणा उनके भविष्य को प्रकाशित करने का काम कर रही है। सामाजिक और आर्थिक लोकतंत्र अवधारणा को इस देश के समक्ष प्रस्तुत किया था। उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय की लौ को जलाए रखना हमारा नैतिक कर्तव्य है। सामाजिक न्याय की लौ को जलाए रखना हम सब की जिम्मेदारी है।

पार्टी पदाधिकारियों को सचेत करते हुए पटेल ने कहा कि कोई भी आपराधिक टाइप का आदमी सदस्य न बनने पाए इसका आपको विशेष ध्यान रखना है। महिलाओं की समानता और अधिकार बाबा साहब की देन। बाबा साहब दबे कुचले लोगों के प्रगति के मसीहा रहे है। अपना दल सामाजिक न्याय की अवधारणा को और मजबूत करने के लिए वर्षों से संघर्ष कर रहा है। अपना दल ने अपनी वैचारिक प्रतिबद्धताओं के साथ कभी समझौता नहीं किया। कार्यकर्ताओं का पार्टी के प्रति प्यार और स्नेह ही पार्टी की असली ऊर्जा है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!