मां से मिलने पहुंची थी राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह, गेट ना खुला तो किया हाई वोल्टेज ड्रामा... मौके पर बुलानी पड़ी पुलिस

Edited By Anil Kapoor,Updated: 02 Jul, 2025 08:06 AM

lucknow news high voltage drama of raja bhaiya s wife bhanvi singh

Lucknow News: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले की कुंडा विधानसभा सीट से विधायक और जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के प्रमुख रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह बीते मंगलवार देर रात लखनऊ में अचानक चर्चा का विषय बन गईं। राजधानी के हजरतगंज स्थित...

Lucknow News: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले की कुंडा विधानसभा सीट से विधायक और जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के प्रमुख रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह बीते मंगलवार देर रात लखनऊ में अचानक चर्चा का विषय बन गईं। राजधानी के हजरतगंज स्थित सिल्वर ओक अपार्टमेंट में उन्होंने जोरदार हंगामा किया, जिसकी वजह से पुलिस को मौके पर पहुंचना पड़ा।

क्या हुआ था?
मिली जानकारी के मुताबिक, भानवी सिंह अपनी मां से मिलने सिल्वर ओक अपार्टमेंट पहुंची थीं। लेकिन जब उन्होंने गेट खुलवाना चाहा, तो परिवार वालों ने दरवाजा नहीं खोला। इससे नाराज होकर उन्होंने अपार्टमेंट के बाहर ही जोरदार हंगामा शुरू कर दिया। स्थिति बिगड़ती देख भानवी सिंह की बहन ने पुलिस को फोन कर दिया। इसके बाद हजरतगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और भानवी सिंह को समझाकर शांत किया। कुछ देर बाद उन्हें वहां से वापस भेज दिया गया।

सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो वायरल
इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। लोगों ने इसे भानवी सिंह और राजा भैया के पारिवारिक विवाद से जोड़कर देखा। इस हंगामे को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आईं।

चल रहा है तलाक का मामला
गौरतलब है कि राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी सिंह के बीच पिछले कुछ समय से विवाद चल रहा है। दिल्ली के साकेत कोर्ट में तलाक का मामला विचाराधीन है। भानवी सिंह ने राजा भैया पर अवैध संबंध रखने और मारपीट करने जैसे गंभीर आरोप भी लगाए हैं। वहीं राजा भैया के भाई और करीबी अक्षय प्रताप सिंह ने इन आरोपों को पूरी तरह झूठा और बेबुनियाद बताया है।

क्या कहना है पुलिस का?
हजरतगंज पुलिस का कहना है कि मामला शांतिपूर्वक निपटा लिया गया और किसी भी पक्ष की तरफ से कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है। इसलिए पुलिस ने कोई केस दर्ज नहीं किया है।

पारिवारिक विवाद फिर सुर्खियों में
इस घटनाक्रम ने एक बार फिर राजा भैया और भानवी सिंह के बीच चल रहे पारिवारिक तनाव को सामने ला दिया है। तलाक की प्रक्रिया के बीच भानवी सिंह की यह सार्वजनिक नाराजगी एक बार फिर इस विवाद को चर्चा में ले आई है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!