देह व्यापारः पुलिस ने होटल ताज हैवन में छापा मार दलाल संग पकड़ी 3 रशियन युवतियां

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 04 Feb, 2020 11:27 AM

body trade police raided hotel taj haven caught 3 russian girls with broker

देह व्यापार भले ही समाज के लिए नासूर बन गया है। इसका क्षेत्र व्यापक होता जा रहा है। आए दिन होटलों में छापे पड़ते हैं और न जाने कितने देह व्यापार में...

आगराः देह व्यापार भले ही समाज के लिए नासूर बन गया है। इसका क्षेत्र व्यापक होता जा रहा है। आए दिन होटलों में छापे पड़ते हैं और न जाने कितने देह व्यापार में संलग्न युवतियों संग दलाल पकड़े जाते हैं। ऐसा ही मामला आया है फतेहाबाद रोड स्थित होटल ताज हैवन से जहां पुलिस ने छापा मारकर 3 रशियन, 1 नेपाली, व 1 दिल्ली की युवती को पकड़ लिया है। इनके साथ ही एक दलाल भी हत्थे चढ़ा है।

बता दें कि दलाल राहुल कुशवाहा बाग मुजफ्फर खां का निवासी है। युवतियां अलग-अलग कमरों में ठहरी हुई थीं। उनके पर्स और सामान की तलाशी ली गईं। इसमें आपत्तिजनक सामग्री मिली है। पुलिस ने उन्हें कब्जे में ले लिया है।

SP सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि होटल ताज हैवन में कुछ युवतियों को देह व्यापार के लिए लाया गया है। इस पर वह CO सदर विकास जायसवाल, थाना ताजगंज और महिला थाना पुलिस के साथ पहुंच गए। पुलिस ने होटल से 5 युवतियों को पकड़ लिया सभी से पूछताछ हो रही है। उन्होंने बताया कि देह व्यापार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।

दूतावास को दी जाएगी जानकारी
पुलिस का कहना है कि युवतियों के पासपोर्ट जब्त किए गए हैं। यह पता किया जा रहा है कि वे कब आईं? उन्होंने वीजा कब तक का ले रखा है। इसके लिए दूतावास को जानकारी दी जा रही हैं। यह युवतियों दिल्ली में फ्लैट में रहती हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!