पैगंबर मोहम्मद पर BJP MLA का आपत्तिजनक बयान, महमूद मदनी ने कहा-सत्ताधारी दल के लोग ऐसी नापाक हरकतों को दोहरा रहे

Edited By Ajay kumar,Updated: 24 Aug, 2022 11:10 AM

bjp mla s objectionable statement mohammad madani expressed his displeasure

हैदराबाद की गोशामहल सीट से भाजपा विधायक टी. राजा द्वारा पैगंबर मोहम्मद पर दिए गए आपत्तिजनक बयान पर देवबंद उलेमा ने नाराजगी जाहिर करते हुए बड़ा बयान दिया है। जमीयत उलेमा-ए-हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना महमूद असद मदनी ने कहा,"सत्ताधारी दल के लोग...

सहारनपुरः हैदराबाद की गोशामहल सीट से भाजपा विधायक टी. राजा द्वारा पैगंबर मोहम्मद पर दिए गए आपत्तिजनक बयान पर देवबंद उलेमा ने नाराजगी जाहिर करते हुए बड़ा बयान दिया है। जमीयत उलेमा-ए-हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना महमूद असद मदनी ने कहा,"सत्ताधारी दल के लोग ऐसी नापाक हरकतों को दोहरा रहे हैं। ये देश के लिए भी अमर्यादित और दुनिया में बदनामी का कारण है।" मौलाना मदनी ने कहा,"राजा सिंह की गिरफ्तारी और कार्रवाई समय की जरूरत है। आवश्यक है कि ऐसे अपराधियों को वास्तविक तौर पर सजा दी जाए। ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जाए जो स्वीकार करते हैं कि उन्होंने मुसलमानों की मॉब लिंचिंग के जरिए हत्या की है।"

"सभी धर्मों के पेशवाओं के सम्मान के लिए बने कानून"
मौलाना मदनी ने कहा,"जमीयत उलेमा-ए-हिंद की हमेशा से ये मांग रही है कि सभी धर्मों के पेशवाओं के सम्मान की रक्षा के लिए एक कानून बनाया जाए। केंद्र सरकार परिस्थितियों की संवेदनशीलता को समझे और इस संबंध में सख्त कदम उठाने से न हिचकिचाए।" जमीयत ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका भी दायर कर रखी है। सुप्रीम कोर्ट जारी दिशा-निर्देशों का पालन कराने के लिए सरकारों को मजबूर करें। मौलाना मदनी ने लोगों को शांति-व्यवस्था बनाए रखने और धैर्य एवं संयम बरतने की अपील की है। अल्लाह ऐसे लोगों से खुद ही निपटेगा।

तेलंगाना पुलिस ने किया गिरफ्तार 
गौरतलब है कि तेलंगाना में भाजपा विधायक टी राजा सिंह ने पैगम्बर मोहम्मद के बारे में एक भड़काऊ बयान देकर विवाद की स्थिति उत्पन्न कर दी। तेलंगाना पुलिस ने उनके बयान से राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ने की आशंका जताते हुए राजा को गिरफ्तार कर लिया। 

 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!