Edited By Purnima Singh,Updated: 20 Nov, 2025 12:33 PM

उत्तर प्रदेश में मतदाता सूची में खामियों को सुधारा जा रहा है। इस बीच प्रदेश के जौनपुर की बदलापुर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक रमेश चंद्र मिश्रा का एक वीडियो बुधवार को सामने आया है ....
जौनपुर : उत्तर प्रदेश में मतदाता सूची में खामियों को सुधारा जा रहा है। इस बीच प्रदेश के जौनपुर की बदलापुर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक रमेश चंद्र मिश्रा का एक वीडियो बुधवार को सामने आया है। वायरल वीडियो में रमेश मिश्रा यह कहते नजर आ रहे हैं कि SIR में विपक्षियों का वोट कटवाया जाए। वीडियो सामने आने के बाद अब ये सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
"ये शर्मनाक, लोकतंत्र, संविधान और लोगों के मताधिकार पर सीधा हमला''
वायरल वीडियो में विधायक ने कहा, 'जो मृत हो गए हैं, उनका नाम कटवाइए। जो विपक्षी हैं, उनका नाम कटवाइए। इस अभियान में तीव्र गति से लग जाइए।” इस वीडियो को पोस्ट करते हुए जौनपुर की सदर विधानसभा सीट से पूर्व कांग्रेस विधायक नदीम जावेद ने लिखा, ''बदलापुर, जनपद जौनपुर (उ.प्र.) से भाजपा विधायक रमेश मिश्रा खुलेआम कहते पकड़े गए कि SIR में विपक्ष के वोट कटवाए जाएं। ये सिर्फ शर्मनाक नहीं, लोकतंत्र, संविधान और लोगों के मताधिकार पर सीधा हमला है।''
'AI से एडिट किया वीडियो'
इस संबंध में जब विधायक रमेश मिश्रा से उनका पक्ष जाना गया तो उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि फेसबुक लाइव के माध्यम से कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर अपने समर्थकों को संदेश दिया था। उनका कहना है कि उनके वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है। वीडियो को AI के माध्यम से कट पेस्ट किया गया है। उन्होंने आगे कहा कि अभी पूरा वीडियो नहीं देखा है। पूरा वीडियो देखने के बाद ही इस मामले में शिकायत करेंगे। फिलहाल, वायरल वीडियो से जिले की सियासत गरमा गई है।