'ए कमिश्नर तेरी मां ने दूध पिलाया है तो...', बिना इजाजत कलश यात्रा निकाल रहे BJP विधायक का रौद्र रूप ; पुलिस से हाथापाई, कपड़े फटे

Edited By Purnima Singh,Updated: 21 Mar, 2025 01:16 PM

bjp mla challenged the police

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर और पुलिस के बीच विवाद का मामला सामने आया है। जिले की लोनी विधानसभा में बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर द्वारा राम कथा आयोजित की गई है। इससे पहले एक कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा के...

गाजियाबाद : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर और पुलिस के बीच विवाद का मामला सामने आया है। जिले की लोनी विधानसभा में बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर द्वारा राम कथा आयोजित की गई है। इससे पहले एक कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा के दौरान हंगामा हो गया। भाजपा विधायक और गाजियाबाद पुलिस आमने-सामने आ गए। यात्रा से जुड़े हंगामे के दौरान पुलिस और यात्रा निकाल रहे लोगों के बीच धक्का मुक्की की जानकारी भी सामने आई है। 

बता दें कि भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर रामचरितमानस को सिर पर रखकर इस यात्रा का नेतृत्व कर रहे थे। तभी पुलिस ने इस यात्रा को बिना अनुमति के निकाले जाने का हवाला देते हुए रोकने की कोशिश की। इसी दौरान पुलिस और विधायक के समर्थकों के बीच धक्का-मुक्की की स्थिति उत्पन्न हो गई। पुलिस और विधायक के समर्थकों के बीच धक्का-मुक्की के दौरान नंदकिशोर गुर्जर के कपड़े फट गए। 

'तेरी मां ने दूध पिलाया है तो...'
विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा, "हम सिर्फ श्रद्धा के साथ कलश यात्रा निकाल रहे थे, लेकिन पुलिस ने जबरन इसे रोकने का प्रयास किया और हमारे साथ बदसलूकी की। मैं यूपी पुलिस को चुनौती दे रहा हूं, चीफ सेकरेटरी तेरी मां ने दूध पिलाया है, कमिश्नर तेरी मां ने दूध पिलाया है, तो कथा के बाद गाजियाबाद में कहीं भी तय कर लेना। अगर चीफ सेकेट्री की मां ने दूध पिलाया है, तो नमाज रोककर देखकर दिखा दे।"
एसीपी अजय सिंह का बयान 
वहीं इस मामले को लेकर लोनी एसीपी अजय सिंह ने कहा, "पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सुबह बातचीत के दौरान भी जब यह साफ हुआ कि अनुमति नहीं ली गई है, तब भी यात्रा को निकाला गया। पुलिस के मुताबिक, प्रशासनिक नियमों की अवहेलना करने और धक्का-मुक्की करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।"
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!