जंगल सफारी में हाथी ने जिप्सी का पीछा कर मचाया आतंक, घबराए पर्यटक—मोबाइल में कैद हुआ खौफनाक वीडियो!

Edited By Anil Kapoor,Updated: 02 Dec, 2025 02:36 PM

bijnor news elephant chases gypsy in jungle safari creates panic

Bijnor News: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में स्थित अमानगढ़ टाइगर रिजर्व में हाल ही में एक भयानक हादसे से पर्यटक बाल-बाल बच गए। नवंबर के आखिरी वीकेंड में दिल्ली से आए एक कपल जंगल सफारी का आनंद लेने के लिए टाइगर रिजर्व पहुंचे। उन्होंने जंगल सफारी के...

Bijnor News: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में स्थित अमानगढ़ टाइगर रिजर्व में हाल ही में एक भयानक हादसे से पर्यटक बाल-बाल बच गए। नवंबर के आखिरी वीकेंड में दिल्ली से आए एक कपल जंगल सफारी का आनंद लेने के लिए टाइगर रिजर्व पहुंचे। उन्होंने जंगल सफारी के लिए रिजर्व में जिप्सी बुक की और वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर ए.आर. रहमान के साथ सफारी शुरू की।

मिली जानकारी के मुताबिक, जंगल के भीतर सफारी के दौरान अचानक एक लंबे दांतों वाला इक्कड़ हाथी उनके जिप्सी के पीछे दौड़ने लगा। इस दृश्य को देखकर महिला पर्यटक डर के मारे जोर-जोर से चिल्लाने लगी। उनके साथी भी घबरा गए। हाथी ने लगातार जिप्सी का पीछा किया और चिंघाड़ना शुरू कर दिया।

बताया जा रहा है कि जिप्सी चालक ने स्थिति को संभाला और सूझबूझ का परिचय देते हुए जिप्सी को तेज गति से घुमाकर वापस गेस्ट हाउस की ओर भगा दिया। इसके बाद पर्यटक सुरक्षित रूप से अपने ठिकाने पर लौट गए। इस दौरान पर्यटकों ने हाथी के उग्र व्यवहार का वीडियो भी मोबाइल में रिकॉर्ड किया।

वन्य जीव विशेषज्ञों का कहना है कि इक्कड़ हाथी सामान्यतः झुंड में रहते हैं, लेकिन जब ये उग्र हो जाते हैं, तो उन्हें झुंड से अलग कर दिया जाता है। संभवतः यही कारण है कि यह हाथी इतनी उग्रता दिखा रहा था। वन विभाग के अधिकारी भी हाथी की गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं ताकि किसी पर्यटक को कोई नुकसान न हो।

सुरक्षा की दृष्टि से सलाह:-
- जंगल सफारी के दौरान हमेशा गाइड और जिप्सी चालक की हिदायतों का पालन करें।
- हाथी या अन्य जंगली जानवरों के पास न जाएं और शांत रहें।
- मोबाइल वीडियो रिकॉर्ड करने में ध्यान रखें, लेकिन जान जोखिम में ना डालें।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!