‘Rahul Gandhi का नाम लेने पर बाबा के गुंडे कर रहे हत्या’, Congress प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का बड़ा बयान

Edited By Imran,Updated: 06 Oct, 2025 02:08 PM

big statement by congress state president ajay rai

यूपी के फतेहपुर जिले में पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने रायबरेली में हुए दलित युवक की हत्या के मामले पर प्रदेश सरकार को कठघरे में खड़ा किया है। अजय राय ने मृतक परिवार से मुलाकात के बाद कहा कि राहुल गांधी का नाम लेने पर बाबा के गुंडे लोगों...

फतेहपुर (मोहम्मद यूसुफ़):  यूपी के फतेहपुर जिले में पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने रायबरेली में हुए दलित युवक की हत्या के मामले पर प्रदेश सरकार को कठघरे में खड़ा किया है। अजय राय ने मृतक परिवार से मुलाकात के बाद कहा कि राहुल गांधी का नाम लेने पर बाबा के गुंडे लोगों की हत्या कर रहे हैं।
PunjabKesari
आपको बता दें कि रायबरेली के ऊंचाहार क्षेत्र में ससुराल गए दलित युवक हरिओम की दबंगों ने बेरहमी से हत्या कर दी थी। यह घटना कैमरे में कैद हो गई थी, जिसके बाद पूरे प्रदेश में राजनीतिक हलचल मच गई है। इसी बीच कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय रविवार को अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ रायबरेली जिले के तुरावली का पुरवा पहुंचे, जहां उन्होंने मृतक हरिओम के माता-पिता से मुलाकात की और परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिया।
PunjabKesari
वहीं, मीडिया से बात करते हुए अजय राय ने कहा कि राहुल गांधी का नाम लेने पर बाबा के गुंडे निर्दोषों की हत्या कर रहे हैं और सरकार चुप बैठी है। उन्होंने आरोप लगाया कि रायबरेली में घटना के वक्त पुलिस मौके पर मौजूद थी, लेकिन उसने बाबा के गुंडों के साथ मिलकर हरिओम की हत्या करवा दी।
PunjabKesari
मृतक परिवार को 1 करोड़ मुआवजे की मांग
अजय राय ने मृतक परिवार को एक करोड़ रुपये मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग की। “राहुल गांधी जी का नाम लेने पर बाबा के गुंडे निर्दोषों की हत्या कर रहे हैं। यह सरकार गुंडे-माफिया खत्म करने की बात करती है, लेकिन उनके ही लोग खुलेआम हत्या कर रहे हैं। यूपी में आज जंगलराज चल रहा है।

 

 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!