Edited By Imran,Updated: 06 Oct, 2025 02:08 PM

यूपी के फतेहपुर जिले में पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने रायबरेली में हुए दलित युवक की हत्या के मामले पर प्रदेश सरकार को कठघरे में खड़ा किया है। अजय राय ने मृतक परिवार से मुलाकात के बाद कहा कि राहुल गांधी का नाम लेने पर बाबा के गुंडे लोगों...
फतेहपुर (मोहम्मद यूसुफ़): यूपी के फतेहपुर जिले में पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने रायबरेली में हुए दलित युवक की हत्या के मामले पर प्रदेश सरकार को कठघरे में खड़ा किया है। अजय राय ने मृतक परिवार से मुलाकात के बाद कहा कि राहुल गांधी का नाम लेने पर बाबा के गुंडे लोगों की हत्या कर रहे हैं।

आपको बता दें कि रायबरेली के ऊंचाहार क्षेत्र में ससुराल गए दलित युवक हरिओम की दबंगों ने बेरहमी से हत्या कर दी थी। यह घटना कैमरे में कैद हो गई थी, जिसके बाद पूरे प्रदेश में राजनीतिक हलचल मच गई है। इसी बीच कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय रविवार को अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ रायबरेली जिले के तुरावली का पुरवा पहुंचे, जहां उन्होंने मृतक हरिओम के माता-पिता से मुलाकात की और परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिया।

वहीं, मीडिया से बात करते हुए अजय राय ने कहा कि राहुल गांधी का नाम लेने पर बाबा के गुंडे निर्दोषों की हत्या कर रहे हैं और सरकार चुप बैठी है। उन्होंने आरोप लगाया कि रायबरेली में घटना के वक्त पुलिस मौके पर मौजूद थी, लेकिन उसने बाबा के गुंडों के साथ मिलकर हरिओम की हत्या करवा दी।

मृतक परिवार को 1 करोड़ मुआवजे की मांग
अजय राय ने मृतक परिवार को एक करोड़ रुपये मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग की। “राहुल गांधी जी का नाम लेने पर बाबा के गुंडे निर्दोषों की हत्या कर रहे हैं। यह सरकार गुंडे-माफिया खत्म करने की बात करती है, लेकिन उनके ही लोग खुलेआम हत्या कर रहे हैं। यूपी में आज जंगलराज चल रहा है।