Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 12 Feb, 2023 03:28 PM
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में से बड़ी खबर सामने आई है। जहां सपा एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य पर हिन्दू संगठनों ने काली स्याही फेंक दी। उनकी गाड़ी पर काला झंडा फेंका गया। वहीं इस दौरान जय...
वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में से बड़ी खबर सामने आई है। जहां सपा एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य पर हिन्दू संगठनों ने काली स्याही फेंक दी। उनकी गाड़ी पर काला झंडा फेंका गया। वहीं इस दौरान जय श्रीराम भी गूंजे। स्वामी प्रसाद मौर्य के काफिले पर काले कपड़े फेंके गए।

इस दौरान पुलिसकर्मियों ने प्रदर्शन कर रहे युवकों को पीछे किया तब जाकर स्वामी प्रसाद मौर्य का काफिला आगे के लिए रवाना हुआ। विरोध-प्रदर्शन में शामिल युवा भाजपा नेता दीपक सिंह राजवीर ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य बार-बार सनातन पर सवाल उठा रहे हैं। रामचरित मानस पर विवादित टिप्पणी को कभी माफ नहीं करेंगे। उन्हें माफी मांगनी होगी। हम उनपर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

साथ ही कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य सिर्फ और सिर्फ देश को बांटना चाहते हैं। उनका न कोई सिद्धांत है न कोई विचार। वह एक मौका परस्त व्यक्ति है, जिसने बहन कुमारी मायावती के चरण छूने से गाली देने तक का सफर तय किया है। दरअसल, वाराणसी से सोनभद्र जाते समय रास्ते मे मौर्य पर स्याही फेंकी गई। राम चरित मानस के ऊपर विवादित टिप्पणी को लेकर मौर्य का विरोध किया गया।