BIG Breaking: कानपुर के मिश्री बाजार में स्कूटी में तेज धमाका, दीवारें हिलीं, 500 मीटर तक सुनाई दी आवाज… 7 लोग घायल

Edited By Mamta Yadav,Updated: 08 Oct, 2025 09:17 PM

big breaking loud explosion in mishri bazaar kanpur walls shook 7 people in

कानपुर के मूलगंज थाना क्षेत्र स्थित मिश्री बाजार इलाके में बुधवार देर शाम एक तेज धमाके से हड़कंप मच गया। धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के मकानों की दीवारों में दरारें आ गईं और मौके पर अफरातफरी मच गई।

Kanpur News: कानपुर के मूलगंज थाना क्षेत्र स्थित मिश्री बाजार इलाके में बुधवार देर शाम एक तेज धमाके से हड़कंप मच गया। धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के मकानों की दीवारों में दरारें आ गईं और 500 मीटर तक गूंज उठी जिससे मौके पर अफरातफरी मच गई।
PunjabKesari
10 लोग घायल, अस्पताल में भर्ती
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मेस्टन रोड पर मरकज मस्जिद के पास खड़ी 2 स्कूटी में ब्लास्ट से यह हादसा होने की पुष्टि हुई है। इसमें कम से कम 7 लोग घायल हुए हैं। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से उर्सला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। उनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही मूलगंज, कोतवाली और नजदीकी थानों की पुलिस, साथ ही फायर ब्रिगेड की टीमें तत्काल मौके पर पहुंचीं। पूरे इलाके को घेरकर सुरक्षा घेरा बनाया गया है।
PunjabKesari
धमाके की वजह अब तक स्पष्ट नहीं
धमाके की वजह का फिलहाल खुलासा नहीं हुआ है। हालांकि, पुलिस ने इलाके की फॉरेंसिक टीम और बम स्क्वॉड को भी बुला लिया है। घटनास्थल की गहनता से जांच की जा रही है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि “जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि धमाका गैस सिलेंडर, पटाखा, या किसी अन्य कारण से हुआ है। सभी संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए पड़ताल जारी है।”
PunjabKesari
स्थानीय लोग डरे, दहशत का माहौल
घटना के बाद मिश्री बाजार और आसपास के इलाकों में भय और दहशत का माहौल है। चश्मदीदों ने बताया कि धमाके की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी, जिससे इलाके में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!