प्रेम में धोखा... फिर बदले की आग! भाभी ने काटा देवर का प्राइवेट पार्ट… पढ़ें आगरा की दिल दहला देने वाली वारदात

Edited By Mamta Yadav,Updated: 21 Oct, 2025 05:00 PM

betrayed in love then a fire of revenge sister in law cuts off brother in la

आगरा के बरहन थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला ने अपने देवर पर हमला करते हुए उसका प्राइवेट पार्ट काट दिया। इस हमले में देवर योगेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया है। परिजनों के अनुसार, आरोपी महिला उसकी भाभी अर्चना...

Agra News: आगरा के बरहन थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला ने अपने देवर पर हमला करते हुए उसका प्राइवेट पार्ट काट दिया। इस हमले में देवर योगेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया है। परिजनों के अनुसार, आरोपी महिला उसकी भाभी अर्चना है, जिसने उसे रात में बहाने से बुलाकर यह वारदात की।

गंभीर हालत में दिल्ली रेफर
घटना रविवार देर रात की है। दिवाली पर हल्द्वानी में केमिकल असिस्टेंट इंजीनियर के पद पर कार्यरत योगेश कुमार अपने पैतृक गांव खेडी अडू आया था। सोमवार को पूजा के बाद वह घर के बाहर सो रहा था। रात करीब दो बजे उसकी भाभी अर्चना ने उसे अंदर बुलाया और उसके निजी अंग (प्राइवेट पार्ट) पर हमला कर दिया। चीख-पुकार सुनकर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और घायल योगेश को तुरंत आगरा के एस.एन. मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए उसे दिल्ली के अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

घटना के संभावित कारणों पर अटकलें
परिवार और गांव में इस घटना को लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं। कुछ का कहना है कि अर्चना अपने देवर योगेश की शादी अपनी छोटी बहन से करवाना चाहती थी, लेकिन जब योगेश की शादी मैनपुरी की एक लड़की से तय हो गई, तो वह इससे नाराज़ थी।

कुछ स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि अर्चना और योगेश के बीच पहले से कुछ अंतरंग संबंध थे, और शादी की खबर से वह बौखला गई। घटना की जानकारी मिलते ही फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्र किए हैं। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है। अर्चना के पति राज बहादुर ने घटना के बाद उसे जिला एटा स्थित उसके मायके भेज दिया है। पुलिस ने अभी तक इस मामले में कोई औपचारिक गिरफ्तारी नहीं की है।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!