अब जनता को सस्ते में कर्ज देंगे बैंक: प्रकाश जावड़ेकर

Edited By Ajay kumar,Updated: 05 Oct, 2019 03:56 PM

banks will now provide loans to the public cheaply prakash javadekar

केंद्रीय सुचना एवम्ं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुंचे। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहा कि अब बैंक जनता को सस्ते में कर्ज देंगे।

लखनऊ: केंद्रीय सुचना एवम्ं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुंचे। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहा कि अब बैंक जनता को सस्ते में कर्ज देंगे। जिससे लोगों को अपना काम आगे बढ़ाने के साथ आवास लेने में काफी आसानी होगी।

प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में कमी की है उससे कर्ज सस्ते होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैंकों को निर्देश दिया है कि इसका सीधा फायदा जनता को मिलना चाहिए। मोदी सरकार ने निर्देश दिया है कि सभी बैंक उपभोक्ताओं को हर स्तर पर लाभ दें।

बड़े संवेदनशीलता के साथ काम कर रही है मोदी सरकार 
जावड़ेकर ने कहा कि मोदी सरकार बड़े संवेदनशीलता के साथ काम कर रही है। मोदी सरकार 24 घंटे काम करने वाली सरकार है। मोदी सरकार ने पिछले चार महीनों में व्यापार और रोजगार को बढ़ाने और अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए 110 फैसले लिए हैं। देश में छोटे बैंक का बड़े बैंक में मर्जर दोनों को काफी मजबूत करेगा। इससे बैंक का क्रेडिट मॉनिटरिंग भी अच्छी होती है। हमारे यहां देश में 27 बैंक थे। मर्जर के बाद जिनकी संख्या अब 12 है। जिसका देश में स्वागत हुआ। 

आज के दौर में निवेश सबसे प्रमुख
उन्होंने कहा कि आज के दौर में निवेश सबसे प्रमुख है। भारत में 2014 तक तो कोई आने को तैयार नहीं था। यहां पर टैक्स ज्यादा होने के कारण कोई नहीं आता था पर मोदी सरकार ने उसको कम किया है। कर की दर कम होने से यहां व्यापार बढ़ रहा है। जिसके कारण देश में निवेश बढ़ा है।

जीएसटी ने क्रांतिकारी परिवर्तन किया
प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि जीएसटी लागू होने के निर्णय ने भी क्रांतिकारी परिवर्तन किया है। अब सभी को लगने लगा है कि जीएसटी से काम अच्छा होता है। मोदी सरकार का जीएसटी लागू करने का निर्णय लोगों को काफी भा रहा है। देश में स्किल डेवलपमेंट भी बढ़ा है। पीएम मोदी के नेतृत्व में सरकार हर स्तर पर कनेक्टिविटी को बेहतर कर रही है। सड़क के साथ रेल, वायु तथा जल यातायात पर फोकस है। देश में तेजस तथा वंदे भारत एक्सप्रेस जैसी ट्रेन चल गई है। तेजस का संचालन एक बड़ी शुरुआत है। वाराणसी से बंगाल तक जल मार्ग से भी काफी कनेक्टिविटी बढ़ रही है।

आज चीन में मंदी का दौर-जावड़ेकर
जावड़ेकर ने कहा कि कांग्रेस ने हमको विरासत में क्या दिया था यह तो सभी को पता है। पूंजीपतियों को ढेर सारा कर्जा दिया जो इसके बाद देश छोड़कर चले गए। हमारी सरकार ने उन्हें विदेश में पकड़ा और वहां भी उन्हें गिरफ्तार किया। जावड़ेकर ने कहा कि आज चीन में मंदी का दौर है। अब वहां से कई बड़ी कंपनियां निकलना चाहती हैं। 

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!