Yes Bank पर पाबंदीः प्रियंका बोलीं- भारतीय अर्थव्यवस्था को BJP सरकार की नीतियों ने किया बर्बाद

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 06 Mar, 2020 06:58 PM

ban on yes bank priyanka gandhi said bjp government s policies

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की यस बैंक पर 50 हजार रुपए की निकासी की पाबंदी लगा दी गई है। यस बैंक किसी भी तरह के नए ऋण का वितरण या निवेश भी नहीं कर सकेगा। जिससे चलते इस बैंक के खाता धारकों में खलबली मच गई है। वहीं इस मामले पर अब राजनीति भी गर्मा गई है...

लखनऊः रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की यस बैंक पर 50 हजार रुपए की निकासी की पाबंदी लगा दी गई है। यस बैंक किसी भी तरह के नए ऋण का वितरण या निवेश भी नहीं कर सकेगा। जिससे चलते इस बैंक के खाता धारकों में खलबली मच गई है। वहीं इस मामले पर अब राजनीति भी गर्मा गई है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अखिलेश यादव के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है।

प्रियंका ट्वीट कर कहा है कि भारतीय अर्थव्यवस्था को भाजपा सरकार की नीतियों ने बर्बाद किया है। उन्होंने सवाल किया गया है कि क्या अर्थव्यवस्था की इस लचर हालत में भारतीय अर्थव्यवस्था पांच ट्रिलियन के लक्ष्य को छू पाएगी। उन्होंने कहा है कि भाजपा सरकारी की देन अर्थव्यवस्था की बर्बादी का यस और प्रगति को नो।

इससे पहले अखिलेश ने कहा कि क्रोनॉलोजी समझिए: पहले गरीबों का खाता खुलवाया गया फिर उनका पैसा जमा करवाया गया, नोटबंदी में सबका पैसा बैंक पहुंचाया गया फिर वहां से निकालकर अमीर दोस्तों के साथ बांटकर खाया गया फिर उन्हें फुर्र करवाया गया और जब लोग अपना पैसा निकालने बैंक गये तो YES की जगह NO का ठेंगा दिखाया गया।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!