Edited By Harman Kaur,Updated: 17 Sep, 2023 06:00 PM

Ballia News: बलिया जिले के नगरा थाना क्षेत्र में एक दलित किशोरी को कथित रूप से अगवा कर दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.....
Ballia News: बलिया जिले के नगरा थाना क्षेत्र में एक दलित किशोरी को कथित रूप से अगवा कर दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

पीड़ित के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज
पुलिस के अनुसार, नगरा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 17 वर्षीय किशोरी को 6 सितम्बर को उसी के गांव के सचिन राजभर (23) ने बहला फुसलाकर अगवा कर लिया था। पुलिस ने बताया कि इस मामले में किशोरी के पिता की तहरीर पर सचिन के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की अपहरण से संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। थाना प्रभारी अतुल कुमार मिश्र ने रविवार को बताया कि पुलिस ने गत 13 सितंबर को किशोरी को थाना क्षेत्र के सुपापाली गांव से मुक्त करा लिया था। किशोरी ने पुलिस को बयान दिया है कि सचिन ने उसे अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म किया था।

ये भी पढ़ें....
- Pratapgarh: आमने-सामने से आ रहे ट्रैक्टरों में भिड़ंत, मौके पर एक मजदूर की मौत; 8 घायल
आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस
उन्होंने बताया कि किशोरी के बयान के आधार पर पुलिस ने मुकदमे में भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (दुष्कर्म) के साथ ही यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम तथा अनुसूचित जाति /जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम की सुसंगत धाराएं भी जोड़ दीं। मिश्र ने बताया कि पुलिस ने आरोपी सचिन को रविवार की सुबह थाना क्षेत्र के मलप मोड़ से गिरफ्तार कर लिया। मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।