UP Police पर फिर लिया गया बड़ा एक्शन, चौकी प्रभारी समेत 7 पुलिसकर्मी सस्पेंड, अब इस वजह से गिरी गाज!

Edited By Purnima Singh,Updated: 12 Jan, 2025 07:24 PM

bahraich sp suspended 7 policemen including outpost incharge

यूपी के बहराइच जिले में एसपी राम नयन सिंह ने अनुशासनहीनता, लापरवाही और लोगों को परेशान करने के आरोप में पुलिकर्मियों पर कड़ा एक्शन लेते हुए एक पुलिस चौकी के प्रभारी समेत सात को सस्पेंड कर दिया है। यह कार्रवाई मोतीपुर थाने के जालिम नगर पुलिस चौकी पर...

बहराइच : यूपी के बहराइच जिले में एसपी राम नयन सिंह ने अनुशासनहीनता, लापरवाही और लोगों को परेशान करने के आरोप में पुलिकर्मियों पर कड़ा एक्शन लेते हुए एक पुलिस चौकी के प्रभारी समेत सात को सस्पेंड कर दिया है। यह कार्रवाई मोतीपुर थाने के जालिम नगर पुलिस चौकी पर हुई घटना के बाद हुई है। 

बता दें कि 2 और 3 जनवरी की रात को एक ट्रक द्वारा पुलिस चौकी को टक्कर मारने की वजह से वो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। जिसके बाद पुलिस महानिरीक्षक अमित पाठक और एसपी राम नयन सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान प्रारंभिक जांच में पुलिसकर्मियों के व्यवहार के संबंध में कुछ अनियमितताएं सामने आईं। पुलिसकर्मियों के बुरे आचरण के चलते पुलिस चौकी प्रभारी दिनेश बहादुर सहित सात पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया। 

एएसपी दुर्गा प्रसाद तिवारी ने कहा कि जांच के दौरान पता चला है कि जालिम नगर चौकी के पुलिसकर्मियों ने ट्रक चालक को परेशान किया था। पुलिस का काम जनता की सहायता करना है। उन्हें गुमराह करना और परेशान करना नहीं। इस मामले की आगे की जांच चल रही है।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!