Edited By Anil Kapoor,Updated: 02 Apr, 2023 04:06 PM

उत्तर प्रदेश सरकार (UP Government) के मुखिया योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने के लिए जीरो टॉलरेंस की नीति (Zero Tolerance Policy) अपना रहे हैं, मगर बिजली विभाग (Electricity department) में तैनात बाबू प्रदेश के...
मुरादाबाद(सागर रस्तौगी): उत्तर प्रदेश सरकार (UP Government) के मुखिया योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने के लिए जीरो टॉलरेंस की नीति (Zero Tolerance Policy) अपना रहे हैं, मगर बिजली विभाग (Electricity department) में तैनात बाबू प्रदेश के मुखिया की जीरो टॉलरेंस नीति को चुनौती दे रहा है।
वीडियो में बिजली उपभोग्ता से पैसे लेता नजर आ रहा है भ्रष्ट बाबू राजीव सैनी
जानकारी के मुताबिक, ताजा मामला उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद का है। जहां जिले के थाना डीलारी क्षेत्र स्थित बिजली विभाग के विद्युत वितरण उपखंड डीलारी खंड तृतीय मुरादाबाद में तैनात बाबू राजीव सैनी का पैसे लेते वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे भ्रष्ट बाबू राजीव सैनी बिजली उपभोग्ता से पैसे लेते नजर आ रहा है। बिजली उपभोग्ता वीडियो में 500 के करीब 34 नोट गिन बाबू को दे रहा है और कह रहा है बाबू जी अब मेरा काम हो जायगा तो बाबू बोले अब चिंता न करो।

योगी सरकार के भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश करने के सपने को ध्वस्त कर रहा भ्रष्ट बाबू राजीव सैनी
आपको बता दें कि इससे यह बात साफ जाहिर है कि किस तरह बिजली विभाग का भ्रष्ट बाबू राजीव सैनी योगी सरकार के भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश करने के सपने को ध्वस्त कर रहा है। अब देखना होगा कि इस भ्रष्ट बाबू राजीव सैनी के खिलाफ आला अधिकारी क्या कारवाई करते है या जांच का नाम दे इसे ठंडे बस्ते में डाल देते हैं।