Edited By Anil Kapoor,Updated: 04 May, 2023 01:17 PM

उत्तर प्रदेश के शामली जिले में ढाई फीट के चर्चित अजीम मंसूरी ने 3 फीट की अपनी पत्नी एलिया के साथ मिलकर कैराना के पब्लिक इंटर कॉलेज स्थित अपने बूथ पर मताधिकार का प्रयोग किया। ढाई फीट के अजीम मंसूरी व उसकी पत्नी को देखने के लिए मतदान केंद्र पर भीड़....
शामली(पंकज मलिक): उत्तर प्रदेश के शामली जिले में ढाई फीट के चर्चित अजीम मंसूरी ने 3 फीट की अपनी पत्नी एलिया के साथ मिलकर कैराना के पब्लिक इंटर कॉलेज स्थित अपने बूथ पर मताधिकार का प्रयोग किया। ढाई फीट के अजीम मंसूरी व उसकी पत्नी को देखने के लिए मतदान केंद्र पर भीड़ उमड़ पड़ी। अजीम मंसूरी ने बताया कि उसने विकास और हिंदू- मुस्लिम एकता के नाम पर अपने मत का प्रयोग किया है। वह चाहता है कि नगर का सुनिश्चित विकास हो और हिंदू-मुस्लिम भाईचारा शहर में बना रहे। आपको बता दे कि अजीम मंसूरी ढाई फीट का है और वह अपनी शादी कराने की मांग को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार वायरल होता रहता था।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में डाला वोट
जानकारी के मुताबिक, इससे पहले सुबह यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में नगर निगम चुनाव के पहले चरण में अपना वोट डाला और लोगों से अपने नगर निकाय को सशक्त बनाने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आग्रह किया। सीएम योगी ने हिंदी में ट्वीट किया कि आज नगर निकाय चुनाव-2023 के लिए गोरखपुर में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान हमारा अधिकार होने के साथ ही प्रमुख कर्तव्य भी है। अपने नगर निकाय को और अधिक सशक्त करने के लिए आप भी मतदान अवश्य करें।भारत माता की जय!

बसपा सुप्रीमो मायावती ने लखनऊ में डाला वोट
आपको बता दें कि यूपी नगर निकाय चुनाव के पहले चरण में 9 मंडलों के 37 जिलों में आज मतदान हो रहा है। सुबह 7 बजे मतदान शुरू हो गया, जो शाम 6 बजे तक जारी रहेगा। पूर्वांचल के कुछ जिलों में बारिश के कारण मतदान केंद्रों पर वोटिंग की रफ्तार धीमी है। इसी बीच बसपा प्रमुख मायावती ने यूपी नगरीय निकाय चुनाव में लखनऊ के चिल्ड्रेन पैलेस म्युनिसिपल स्कूल में अपने मताधिकार का उपयोग किया। मायावती ने मतदाताओं से वोट जरूर डालने की अपील की।