Ayodhya Deepotsav 2025: ‘जय श्रीराम’ की गूंज, लेजर शो, 26 लाख दीए और जगमगाते सरयू के घाट… अयोध्या दीपोत्सव की मनमोह लेने वाली तस्वीरें

Edited By Mamta Yadav,Updated: 20 Oct, 2025 03:58 AM

ayodhya deepotsav 2025 chanting of  jai shri ram  laser show 26 lakh diyas an

अयोध्या एक बार फिर इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गई है। इस वर्ष दीपोत्सव 2025 के अवसर पर 26 लाख 11 हजार 101 दीपक जलाकर नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया गया। राम की पैड़ी और सरयू तट दीयों की जगमगाहट से ऐसा नहाए कि हर कोई दृश्य देखकर मंत्रमुग्ध हो गया।

Ayodhya Deepotsav 2025: अयोध्या एक बार फिर इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गई है। इस वर्ष दीपोत्सव 2025 के अवसर पर 26 लाख 11 हजार 101 दीपक जलाकर नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया गया। राम की पैड़ी और सरयू तट दीयों की जगमगाहट से ऐसा नहाए कि हर कोई दृश्य देखकर मंत्रमुग्ध हो गया।
PunjabKesari
लेजर शो और जय श्रीराम के उद्घोष ने रचाया भव्य दृश्य / Ayodhya Deepotsav 2025
इस बार का दीपोत्सव कई मायनों में खास रहा। राम की पैड़ी पर आयोजित लेजर और लाइट शो ने माहौल को और भी मनोहारी बना दिया। पूरा घाट रंग-बिरंगी रोशनी में डूबा रहा और हर तरफ गूंज रहे थे "जय श्रीराम" के नारे।
PunjabKesari
पुष्पक विमान से राम-सीता का स्वागत / Ayodhya Deepotsav 2025
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद अयोध्या पहुंचे और रामकथा पार्क हेलीपैड पर पुष्पक विमान रूपी हेलीकॉप्टर से उतरे राम, सीता, लक्ष्मण और हनुमान के स्वरूपों की अगवानी की। यह दृश्य देखने हजारों की संख्या में श्रद्धालु उमड़े।
PunjabKesari
गिनीज बुक टीम ने किया रिकार्ड का ऐलान/ Ayodhya Deepotsav 2025
ड्रोन से दीयों की सटीक गिनती के बाद गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम ने इसे आधिकारिक रूप से नया रिकॉर्ड घोषित किया। इस मौके पर स्वप्निल दंगारीकर और कंसल्टेंट निश्चल बरोट ने मंच से कीर्तिमान की घोषणा की।
PunjabKesari
श्रद्धालुओं का सैलाब/ Ayodhya Deepotsav 2025
दीपोत्सव को लेकर अयोध्या में भारी भीड़ देखने को मिली। देश-विदेश से श्रद्धालु इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनने पहुंचे। हर ओर उल्लास, भक्ति और सांस्कृतिक रंगों की झलक दिखाई दी।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!