सावधान! क्या आप भी इस्तेमाल करते हैं Apple कंपनी का फोन, तेज आवाज के साथ हुआ धमाका... मोबाइल के उड़े परखच्चे

Edited By Imran,Updated: 13 Aug, 2023 12:35 PM

apple company s phone blasted like a bomb

अलीगढ़ ( अर्जुन देव वार्ष्णेय ): अलीगढ़ में एप्पल कंपनी के मोबाइल फोन में तेज आवाज के साथ धमाका हो गया, धमाके के बाद मोबाइल के उड़े परखच्चे, हादसे में रियल एस्टेट कारोबारी घायल हो गया। कारोबारी को पुलिस ने इलाज के लिए पंडित दीनदयाल हॉस्पिटल में भेज...

अलीगढ़ ( अर्जुन देव वार्ष्णेय ): अलीगढ़ में एप्पल कंपनी के मोबाइल फोन में तेज आवाज के साथ धमाका हो गया, धमाके के बाद मोबाइल के उड़े परखच्चे, हादसे में रियल एस्टेट कारोबारी घायल हो गया। कारोबारी को पुलिस ने इलाज के लिए पंडित दीनदयाल हॉस्पिटल में भेज दिया। कारोबारी के हाथ और जांग में आई चोट, लोअर भी जला, कारोबारी ने एप्पल कंपनी के खिलाफ पुलिस को दी लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
PunjabKesari
रियल एस्टेट कारोबारी प्रेमराज सिंह उर्फ पिंकू भैया ने जानकारी देते हुए बताया है कि में निवासी धनीपुर मंडी सुबह जाग कर आया तो दोनों मोबाइल मेरे लोअर की जेब में रखे हुए थे, इस दौरान मैं घर के बाहर पार्क में बैठकर अखबार पढ़ रहा था, इसी दौरान अचानक एक जेव में रखे मोबाइल में धुआं उठने लगा, मैंने देखा तो अचानक उसमें आग सी लगने लगी और मैंने निकाला तो मेरे हाथ और मेरी जांग जल चुके थे, जैसे ही मेने निकाल कर फेंका तो उसमें ब्लास्ट हो गया। अचानक मैं घबरा गया और मुझे भयंकर पसीना भी आने लगा, एक दम मुझे बहुत दिक्कत हो गई, अचानक ऐसा लगा कि यह क्या हो गया, मेरा मोबाइल एप्पल कंपनी का 7 नंबर है। यह मोबाइल मैंने 2020 में नया खरीदा था।


कारोबारी ने बतया कि यह तो बहुत ही बड़ी घटना है, मेरे साथ तो इतनी बड़ी घटना हो गई, अगर मेरी जेब में ब्लास्ट हो जाता तो बहुत बड़ी घटना हो जाती, अब मैं महुआ खेड़ा थाने में तहरीर देने के लिए आया हूं, महुआ खेड़ा थाने में तहरीर देकर एफ आई आर दर्ज करा रहा हूं, पुलिस ने मुझे कार्रवाई का आश्वासन दिया है, जेब से फेंकने के बाद 10 से 15 मिनट तक मोबाइल से धुआं निकलता रहा है। मोबाइल के दो टुकड़े हो गए हैं, पुलिस ने कारोबारी की शिकायत दर्ज कर ली है, शिकायत दर्ज करने के बाद जीडी की कॉपी भी कारोबारी को सौंप दी है।
 


 

आपको यह भी बता दें अलीगढ़ में इस तरीके की पहली घटना सामने आई है, घटना के बाद कारोबारी के चेहरे पर खौफ का माहौल देखने को मिल रहा है, कारोबारी पिछले 10 वर्ष से एप्पल फोन ही यूज करता है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!