Edited By Ajay kumar,Updated: 09 Mar, 2020 10:20 AM

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने प्रदेशवासियों को होली के पावन अवसर पर बधाई देते हुए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की है।
लखनऊ- उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को होली के पावन अवसर पर बधाई देते हुए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की है। होली के अवसर पर जारी अपने बधाई संदेश में राज्यपाल ने कहा है कि होली का पावन पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व है। रंगों का पर्व होली हमें भेदभाव भुलाकर आपसी सद्भाव के वातावरण में पर्व मनाने का सन्देश देता है। उन्होंने कहा कि अपनी खुशियों में गरीबों एवं जरूरतमंदों को सम्मिलित कर हम पर्वों का असली आनंद ले सकते हैं।

वहीं होली के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए योगी ने ट्वीट कर कहा कि होली भारत की सनातन परम्परा का प्रमुख पर्व है। सामाजिक समता, सौहार्द एवं उल्लास का प्रतीक यह पर्व सम्पूर्ण समाज एवं प्रदेशवासियों के लिए मंगलमय हो।

